
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी होस्ट डायंड्रा इन दिनों वियतनाम में छुट्टियां मना रही हैं। -
डायंड्रा बिग बॉय सीजन-8 में कंटेस्टेंट थीं।
-
13 अगस्त को डायंड्रा का बर्थडे था। वो 37 साल की हो गई हैं।
-
डायंड्रा को टैटू और अजब-गजब हेयर स्टाइल का बहुत शौक है। इसकी एक झलक आप बिग बॉस हाउस में भी देख चुके हैं।
-
डायंड्रा 2011 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में काम कर चुकी हैं।
डायंड्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अकसर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।