-
उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की अपकमिंग मूवी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे ने कहा है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ हिन्दुस्तान में रिलीज होने नहीं देंगी। साथ ही पाक आर्टिस्ट के साथ कोई भी फिल्म देश में नहीं बनाने देंगे। फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री है।
-
शालिनी के अलावा एमएनएस नेता अमेय खापेकर ने भी धमकी दी है कि सभी पाकिस्तानी एक्टर और कलाकार 48 घंटे में भारत छोड़ दें। खापेकर ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार भारत नहीं छोड़ते हैं तो वो खुद उन्हें पकड़कर बाहर करेंगे और पीटेंगे भी। माना जा रहा है कि इस धमकी से कई फिल्मों पर असर पड़ सकता है। एमएनएस नेता ने धमकी देते हुए कहा है- ‘पाकिस्तानी कलाकार तो मार खाएंगे ही, साथ में जो यहां प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, उनको भी पीटेंगे।’
उरी आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का पाक कलाकारों के प्रति बेहद अक्रामक रवैया हो गया है। देश में रह रहे पाक कलाकारों की लिस्ट काफी लंबी है। यहां हम आपको पाकिस्तान के उन कलाकारों के बारे में जिन्हें भारतीय दर्शक भी दिल खोलकर पसंद करते हैं। पाक गजल गायक गुलाब अली को कौन भारतीय नहीं जानता। लेकिन अब इन्हें भी हमारे देश से रुक्शत होना पड़ सकता है। -
नुसरत फतेह अली खान भी अपने सुफी अंदाज के लिए भारत में काफी लोकप्रिय हैं।
फवाद खान भारतीय धारावाहिकों के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अली जफर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अली जफर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म रईस में नजर आने वाली हैं। दिलकश आवाज के जादूगर पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक सुरीला और सुफियाना जहां बसाने वाले राहत फतेह अली खान को भारत में तहे दिल से पसंद किया जाता है। लेकिन ये भी पाकिस्तानी सिंगर है। -
इस तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रतिकात्मक रूप में किया गया है (फोटो सोर्स इंडियन एक्सप्रेस)