-
हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड 2025 के भव्य समापन समारोह में थाईलैंड की खूबसूरत और आत्मविश्वासी मॉडल ओपल सुचाता चुआंगश्री ने इतिहास रचते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। 21 वर्षीय ओपल पहली थाई महिला बनीं जिन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनने का गौरव प्राप्त हुआ। (Photo Source: @suchaaata/instagram)
-
पढ़ाई में भी अव्वल रहीं ओपल
ओपल सिर्फ खूबसूरती और आत्मविश्वास की मिसाल नहीं हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उनकी उपलब्धियां काबिल-ए-तारीफ हैं। ओपल ने अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा Kajonkietsuksa School से पूरी की, जिसके बाद उन्होंने थाईलैंड के प्रतिष्ठित Triam Udom Suksa School से अपर सेकेंडरी एजुकेशन प्राप्त की। (Photo Source: @suchaaata/instagram) -
यहां उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम में चीनी भाषा (Chinese) को मेजर टॉपिक के रूप में चुना। इस समय ओपल थाईलैंड की मशहूर थामासाट यूनिवर्सिटी (Thammasat University) के फैकल्टी ऑफ पॉलिटिकल साइंस से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। उनका सपना एक दिन राजदूत (Ambassador) बनने का है। (Photo Source: @suchaaata/instagram)
-
कई भाषाओं की जानकार
ओपल एक ट्रेलिंगुअल पर्सनैलिटी हैं। दरअसल, वो थाई, अंग्रेजी और चीनी भाषा में अच्छी तरह से जानती हैं। उनकी मल्टीलिंगुअल कैपेबिलिटी उनके ग्लोबल पर्सपेक्टिव और कल्चरल डिप्लोमेसी में गहरी रुचि को दर्शाती है। (Photo Source: @suchaaata/instagram) -
सौंदर्य प्रतियोगिताओं में शानदार सफर
ओपल ने 2022 में सिर्फ 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स थाईलैंड प्रतियोगिता में भाग लिया था और तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद 2024 में उन्होंने मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 का खिताब जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। (Photo Source: @suchaaata/instagram) -
इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स 2024 में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया और तीसरी रनर-अप रहीं। उन्हें ‘Voice for Change – Silver Award’ से भी सम्मानित किया गया। हालांकि बाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब समय से पहले छोड़ना पड़ा। (Photo Source: @suchaaata/instagram)
-
मिस वर्ल्ड 2025 का सफर
22 अप्रैल 2025 को ओपल को थाईलैंड की ओर से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए ऑफिशियल रिप्रेजेन्टेटिव घोषित किया गया। 31 मई 2025 को हैदराबाद के HITEX Exhibition Centre में आयोजित 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। उन्होंने मल्टीमीडिया चैलेंज जीतकर टॉप 40 में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। (Photo Source: @suchaaata/instagram) -
ओपल की मोटिवेशनल स्टोरी
ओपल की जिंदगी संघर्षों से भी भरी रही है। 16 साल की उम्र में उन्हें एक सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिसने उन्हें यह सिखाया कि सबसे बड़ा डर अपने सपनों को खो देने का होता है। यही अनुभव आज उन्हें दुनिया की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाता है। (Photo Source: @suchaaata/instagram) -
उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से जूझने वाली महिलाओं के लिए भी काम किया है और एक कैंसर पीड़िता द्वारा यह कहना कि, “मैं आज कैंसर फ्री हूं और ओपल ने मेरी लड़ाई में मुझे प्रेरित किया,” – उनके लिए सबसे गर्व का क्षण रहा। (Photo Source: @suchaaata/instagram)
-
कुछ दिलचस्प बातें
ओपल के पास 16 बिल्लियां और 5 कुत्ते हैं। उन्हें यूकुलेले (Ukelele) को उल्टा बजाने की अनोखी कला आती हैं। इसके अलावा उनका पसंदीदा जीवन मंत्र है – “To know that one life has breathed easier because you have lived, this is to have succeeded.” (Photo Source: @suchaaata/instagram)
(यह भी पढ़ें: एल्विश यादव से भारती सिंह तक, हर एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों की फीस! जानिए ‘Laughter Chefs 2’ के स्टार्स की कमाई)
