-
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला डांस का रियलिटी शो Nach Balliye 9 शुरू से ही चर्चा में बना हुआ है। टीआरपी में भी इस शो को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि शो के मेकर्स सेट पर हो रहे लगातार हादसों से परेशान हैं। सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस किये जाने वाले इस शो में अब एक और कंटेस्टेंट चोटिल हो गई हैं। (Photos: Colors TV)
-
लेटेस्ट एपिसोड शूट करते वक्त मुस्कान कटारिया के पैर में चोट लग गई दिसके बाद वह अपनी परफॉर्मेंस बड़ी मुश्किल से दे पाईं।
-
मुस्कान कटारिया फैजल खान की जोड़ीदार और गर्लफ्रेंड हैं।
-
मुस्कान से पहले कंटेस्टेंट शांतनु की गर्लफ्रेंड नितयामी शिर्के के घुटने में चोट लगी थी। उसके बाद बाद नागिन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी बीमार हो गए। ये लिस्ट यहीं नहीं रुकती है। इससे पहले श्रद्धा आर्या को भी चोट लगी थी।
-
इन्हीं सब हादसों को देखते हुए सलमान खान ने नच बलिए के मंच पर मदरसे के बच्चों से कुरान पढ़वाई ताकि शो बिना किसी दिक्कत के चले। हालांकि इन सबके बाद भी हादसे रुकने का नाम नहीं ल रहे।
