-
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। सीरीज में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के अलावा शायर रहीम की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। (Still From Web Series)
-
मिर्जापुर 3′ में शायर रहीम ने बवाल काट दिया है। रहीम नाम का यह किरदार एक कवि हैं जो अपनी रूहानी कविताओं की वजह से लोगों से पंगा लेता रहता है। (Photo Source: Pallav Singh/LinkedIn)
-
सीरीज में रहीम ने पहले अपनी गालियों से भरी शायरी से नेता जी को सुनाया और फिर लोगों का मनोरंजन किया है। वैसे तो यह किरदार सीरीज के तीन एपिसोड में ही नजर आता है, लेकिन जब तक रहता है लोगों को खूब हंसाता है। (Still From Web Series)
-
हंसाने के अलावा इस किरदार ने मिर्जापुर की कहानी को बदलने में भी बड़ा रोल अदा किया है। ऐसे में दर्शक ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर शायर रहीम का किरदार निभाने वाला यह एक्टर कौन है? (Photo Source: Pallav Singh/LinkedIn)
-
बता दें, शायर रहीम का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम पल्लव सिंह है। उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग की है, जिसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।
-
पल्लव ‘मिर्जापुर 3’ से पहले भी कई सीरीज में काम कर चुके हैं। सीरीज में भले ही उनका स्क्रीन टाइम ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन काफी दमदार है। वहीं, ‘मिर्जापुर 3’ से पहले उन्होंने ‘माई’ और ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में काम किया था।
-
पल्लव एक थिएर के कलाकार हैं। उनके लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक, उन्होंने पहले सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग किया। उन्होंने कई नाटक भी लिखे हैं।
(यह भी पढ़ें: मौसी बनीं अनन्या पांडे, बहन ने दिया बेटे को जन्म, दिखाया चेहरा)
