-
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की क्यूट फैमिली इन दिनों सेलीब्रेशन में बिजी है। हाल ही में शाहिद-मीरा और मीशा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें तीनों केक कटिंग करते हुए दिख रहे हैं। वहीं इयह सेलीब्रेशन किसी हो-हल्ले के बीच नहीं हो रहा। बल्कि शांति से हरी घास के ऊपर केक काटा जा रहा है। इस तस्वीर में बेबी मीशा सेंटर में बैठ कर केक कटिंग एंज्वॉय कर रही हैं। 7 सितंबर को मीरा राजपूत का बर्थडे था। तस्वीरों को देख कर लग रहा है यह मीरा के बर्थडे का सेलीब्रेशन था। देखें तस्वीरें
-
शाहिद के बर्थडे पर पूरे बॉलीवुड को बुलाया गया था और उनका जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया गया था। वहीं मीरा का बर्थडे शाहिद ने फैमली में ही मनाया। इस दौरान शाहिद मीरा और मीशा ने साथ में टाइम स्पेंट किया।
-
पिक्चर में शाहिद के छोटे भाई इशान खट्टर भी नजर आ रहे हैं। वहीं इशान भाई शाहिद और भाभी मीरा के बीच में पोज देते दिख रहे हैं।
-
यहां शाहिद बर्थडे गर्ल मीरा को प्यार से देख रहे हैं
-
इससे पहले शाहिद मीरा और मीशा दोनों को आइस्क्रीम पार्लर भी लेकर गए। इधर मीशा और मीरा साथ में जाते हए।
-
शाहिद मीरा और मीशा
-
इस दौरान शाहिद ने मीरा के लिए केक मंगवाया और कट किया गया।
-
मीशा यमी केक को खाते हुए