-

'बचना ऐ हसीनो' गर्ल मिनिषा लांबा ने चोरी-चोरी, चुपके-चुपके रचाई शादी।
-
मिनिषा लांबा ने शाहिद कपूर को पीछे छोड़ दिया और उनसे पहले बिना किसी को ख़बर दिए शादी कर ली।
-
जी हां, मिनिषा लांबा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रयान थाम से शादी कर ली है।
-
यूं तो मिनिषा लांबा काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब है लेकिन छोटे पर्दे पर वह रियेलिटी शो 'बिग बॉस' में नज़र आईं थी।
-
मिनिषा लांबा की शादी बिना धूम-धाम की हुई। मिनिषा और उनके बॉयफ्रेंड ने रजिस्टर्ड शादी करने का फैसला करते हुए शादी की पार्टी अरेंज की जिसमें सिर्फ नजदीकी लोग ही शामिल हुए।
-
मिनिषा की शादी में शामिल हुए दोस्तों में डायंड्रा सोरस और पूजा बेदी भी थीं, जो रयान की कजिन हैं
-
ख़बर है कि रयान का जूहू में अपना नाइट क्लब है और मिनिषा पहली बार रयान से यहीं मिली थीं।
-
शादी में दीपशिखा नागपाल भी अपने पति केशव अरोड़ा के साथ शादी में पहुंची थीं।
-
देखिए डायंड्रा सोरस यहां पोज़ देते हुए। डायंड्रा सोरस और मिनिषा लांबा एक साथ टीवी शो 'बिग बॉस' के घर में रही थी।
-
मिनिषा लांबा यहां अपने ससुर के साथ मस्ती के पल बिताते हुए।