-
कुछ फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि देखने वाले की सोच, विश्वास और हकीकत को देखने का नजरिया ही बदल देती हैं। ये फिल्में दिमाग को झकझोरती हैं, रियलिटी और इल्यूजन के बीच की रेखा को धुंधला कर देती हैं और क्रेडिट रोल होने के बाद भी लंबे समय तक दिमाग में घूमती रहती हैं। अगर आपको माइंड-बेंडिंग और रियलिटी को चुनौती देने वाली फिल्में पसंद हैं, तो ये लिस्ट आपकी Must Watch List में जरूर होनी चाहिए। (Still From FIlm)
-
Inception (2010)
क्रिस्टोफर नोलन की यह फिल्म सपनों की दुनिया में ले जाती है, जहां हकीकत और सपना अलग करना बेहद मुश्किल हो जाता है। कहानी एक ऐसे चोर की है, जो ड्रीम-शेयरिंग तकनीक के जरिए लोगों के दिमाग से राज चुराता है। इस बार उसे चोरी नहीं, बल्कि किसी के दिमाग में एक विचार डालने का काम दिया जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शक खुद यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि असली दुनिया कौन-सी है। (Still From FIlm) -
Coherence (2013)
कम बजट में बनी यह फिल्म अपनी कहानी से दर्शकों को चौंका देती है। एक डिनर पार्टी के दौरान जब आसमान में एक धूमकेतु (Comet) गुजरता है, तब अजीब घटनाएं होने लगती हैं। फिल्म मल्टीपल रियलिटी और समानांतर दुनिया (Parallel Universe) की अवधारणा को बेहद सस्पेंसफुल तरीके से दिखाती है। (Still From FIlm) -
The Matrix (1999)
यह फिल्म आज भी उतनी ही रिलेवेंट है जितनी रिलीज के समय थी। कंप्यूटर हैकर नियो को पता चलता है कि जिस दुनिया को वह असली समझ रहा था, वह दरअसल एक झूठा भ्रम है। फिल्म यह सवाल उठाती है कि क्या हम जो देख रहे हैं, वही सच है? या फिर कोई और हमारे लिए हकीकत बना रहा है? (Still From FIlm) -
Annihilation (2018)
यह फिल्म साइंस फिक्शन और कॉस्मिक हॉरर का अनोखा मिश्रण है। एक रहस्यमयी इलाके ‘शिमर’ में प्रकृति के नियम काम नहीं करते। वहां जाने वाले वैज्ञानिकों की टीम को ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो उनकी समझ से परे हैं। फिल्म पहचान, आत्म-विनाश और इंसानी डर को गहराई से दिखाती है। (Still From FIlm) -
Paprika (2006)
जापानी एनिमेटेड फिल्म Paprika सपनों और हकीकत के बीच की दीवार को पूरी तरह तोड़ देती है। एक ऐसी मशीन, जो लोगों के सपनों में जाने की इजाजत देती है, चोरी हो जाती है और सपने असल दुनिया में फैलने लगते हैं। फिल्म की विजुअल स्टाइल और कहानी इसे बेहद अलग बनाती है। (Still From FIlm) -
Donnie Darko (2001)
यह फिल्म एक परेशान युवक डॉनी डार्को की कहानी है, जिसे एक रहस्यमयी खरगोश (Frank) दिखाई देता है। वह उसे बताता है कि दुनिया 28 दिनों में खत्म होने वाली है। टाइम ट्रैवल, मानसिक स्थिति और नियति जैसे विषयों पर बनी यह फिल्म दर्शकों को अंत तक उलझाए रखती है। (Still From FIlm) -
The Truman Show (1998)
अगर आपकी पूरी जिंदगी एक रियलिटी शो हो और आपको इसका पता ही न हो, तो क्या होगा? ट्रूमैन बर्बैंक धीरे-धीरे शक करने लगता है कि उसकी जिंदगी असली नहीं हैऔर हर इंसान एक किरदार निभा रहा है। यह फिल्म मीडिया, निजता और आज की ‘Surveillance Culture’ पर तीखा सवाल उठाती है। (Still From FIlm)
(यह भी पढ़ें: डिप्रेशन, अकेलापन और ट्रॉमा, सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, किसी थैरेपी से कम नहीं हैं मेंटल हेल्थ पर बनी ये तमिल फिल्में)