-
सुपरमॉडल मिलिंद सोमान 21 अप्रैल को लॉगटाइम गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। अलीबाग में मिलिंद और अंकिता ने मराठी रिति-रिवाजों के साथ शादी की। शादी के कार्यक्रम में परिवार के लोगों के साथ ही कुछ करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। शादी के बाद नए-नवेले जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसमें वह शादी के मंडप के नीचे बैठे हुए नजर आ रहे थे। फोटो के साथ लव बर्ड्स ने कैप्शन लिखा, ''प्यार हमेशा रहेगा, हर दिन एक नई शुरुआत आई लव यू।'' इन दिनों मिलिंद और अंकिता पुणे में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। पुणे में मिलिंद, अंकिता के साथ अंडरवॉटर रोमांस करते हुए नजर आए। फोटो को खुद मिलिंद ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। मिलिंद ने कैप्शन लिखा, ''पहली बार अंडरवॉटर अंकिता के साथ।'' वहीं अंकिता ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''जहां पर परछाई प्यार को सिखाती है।'' (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
अंडरवॉटर मिलिंद सोमान पत्नी अंकिता के साथ रोमांस करते हुए। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मिलिंद सोमान पत्नी अंकिता कोंवर के संग। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मिलिंद और अंकिता रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
सुपरमॉडल मिलिंद और अकिंता कोंवर। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मिलिंद और अंकिता क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मिलिंद और अंकिता के साथ नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मिलिंद और अंकिता कोंवर। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)
-
मिलिंद और अंकिता की शादी की एक फोटो। (फोटो सोर्स- मिलिंद/ अंकिता इंस्टाग्राम अकाउंट)