-
एक्टर, एथलीट और मॉडल मिलिंद सोमन की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। उनके फैंस इनकी तस्वीरों पर खुलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। दरअसल मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता कोंवर को अफ्रीका की सबसे उंची पर्वत चोटी पर किस करते हुए फोटो पोस्ट की है। तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं और इनमें इस कपल की केमिस्ट्री भी कमाल की दिख रही है। मिलिंद पत्नी अंकिता का जन्मदिन मनाने अफ्रीका गए थे। (All Pics: Milind Soman & Ankita konwar Instagram)
-
मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- जंबो लोग। बहुत खास रहा 28वां बर्थडे। सुपर वाइफ अंकिता कोंवर। 29वें साल की क्या शानदार शुरुआत है। 19,341 फीट Uhuru peak में पहुंच रहे हैं। ये अफ्रीका की रूफ है।
-
मिलिंद सोमन ने जिस पर्वत चोटी पर अंकिता को किस करते हुए तस्वीर शेयर की है उसका नाम माउंट किलिमंजरो है।
अंकिता ने भी अपने इंस्टाग्राम से अपने बर्थडे की तस्वीरों को शेयर किया है। -
अंकिता ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- जब मैं बच्ची थी तो हमेशा टार्जन के बारे में सोचती थी। मैं उसकी तरह ही जीना चाहती थी। हमेशा आजाद, उसे समझते हुए जीना चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं कि तुम्हारे जैसा पार्टनर मिला।
-
बता दें कि मिलिंद सोमन ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की थी। अंकिता तब 28 साल की थीं औऱ मिलिंद की उम्र 52 साल।