-
मीका सिंह आज बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर्स में शुमार हैं। अक्षय से लेकर सलमान खान तक के लिए तमाम सुपरहिट सॉन्ग्स गाने वाले मीका ने हाल ही में मीडिया को बताया कि एक समय था जब वह 50 हजार रुपए मिलने पर पागल हो गए थे। 500 रुपए की फीस में गिटार बजाने वाले मीका सिंह के पास आज बेशुमार दौलत है। (All Photos: Mika Singh)
-
मीका सिंह ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि, 'पहले मैं शो में पांच सौ रुपये लेता था। दिलेर पाजी के साथ गिटार बजाता था। सावन में लग गई आग गाना तुक्के से हिट हो गया और पहले शो का मिला पचास हजार। अब जिस आदमी को पांच सौ रुपये मिलता हो उसे अगले दिन पचास हजार मिल जाए वो क्या करेगा? पागल ही हो जाएगा।'
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज मीका सिंह के पास करीब 90 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इसमें उनके मुंबई वाले फ्लैट और गुड़गांव वाले फार्महाउस की कीमत भी शामिल है।
-
मीका सिंह कस्टमाइज्ड डायमंड रॉलेक्स घड़ी पहनते हैं। इस घड़ी की कीमत करीब 40 लाख रुपए है।
-
यह कस्टमाइज्ड डायमंड रॉलेक्स घड़ी जब मीका ने खरीदी थी उस वक्त ये भारत में सिर्फ 10 लोगों के पास ही थी।
-
मीका सिंह के पास हमर और बीएमडब्लू जेड4 जैसी बेशकीमिती गाड़ियां भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह की सालाना कमाई करीब 7 करोड़ रुपए है।
