-
माइक्रोसॉफ़्ट ने अपना पहला स्मार्टफोन Lumia 535 Dual-SIM भारत में पेश कर दिया है। भारतीय बाज़ार में इसकी क़ीमत 9,199 रुपए है। इस फोन की ख़ासियत है इसमें लगा पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, इसी वजह से Lumia 535 को सेल्फी स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है।
-
आयाम: आकार – 140.2 मिमी. * 72.4 मिमी. * 8.8 मिमी, वज़न – 146 ग्राम, 5 इंच qHD आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, रिज़ोल्यूशन 960*540, पिक्सल डेनसिटी 220 ppi, फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 3 से तैयार किया गया है।
-
परफॉर्मेंस: Lumia 535 विंडोज़ के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 पर चलता है जिसे Lumia Denim में भी अपग्रेड किया जा सकेगा। वन जीबी रैम के साथ इस फोन में 1.2GHz क्वॉडकोर कवॉलकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है। इसकी इंटरनल मेमरी 8 जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Lumia 535 में 15 जीबी की मुफ्त क्लाउड स्टोर भी दिया गया है।
-
कैमरा: Microsoft Lumia 535 में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की वजह से इसे सेल्फी कैमरा कहा जा कहा है। लेकिन इसके साथ ही इसमें लेड फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ रियर कैमरा की भी सुविधा दी गई है। इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल शॉट लेने में सक्षम है जो इसे और भी ख़ास बनाता है।
-
कनेक्टीविटी: Microsoft Lumia 535 में वाई-फाई 802.11b/g/n र हॉटस्पॉट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट 2.0, एचएसपीए + स्पीड के साथ 3जी, ब्ल्यूटुथ 4.0, जीपीएस, 3.5 मिमी, ऑडियो कनेक्टर की सुविधा है। साथ ही इसमें 1,905mAh लीथियम इयॉन रिप्लेसेबल बैटरी भी दी गई है। कंपनी के मुताबिक इस फोन में 3जी के साथ 13 घंटे और 2जी के साथ 11 घंटे बात की जा सकती है। Images: Price Dekho