-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC) को होस्ट कर रहे हैं। वह अक्सर इस शो के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। इस शो पर कई बार उन्हें अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाते देखा गया है। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने KBC के मंच पर पॉपुलर पॉप किंग माइकल जैक्सन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। इस एपिसोड में उनके साथ पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अभय और डॉ. रानी बंग मौजूद थे। (Express archive photo)
-
जब अमिताभ ने रानी बंग से उनके पसंदीदा गायक के बारे में पूछा, तो उन्होंने माइकल जैक्सन का नाम लिया। जिसके बाद एक्टर ने दुनिया के सबसे बड़े पॉप सिंगर माइकल जैक्सन से पहली मुलाकात का जिक्र किया। (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
अमिताभ बच्चन ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार वो न्यूयॉर्क में एक होटल में रुके थे। इस दौरान देर रात पॉप किंग ने गलती से उनके रूम का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने बताया कि वो न्यूयॉर्क के उसी होटल में रुके हुए थे, जहां माइकल जैक्सन भी थे। (Express archive photo)
-
एक्टर ने कहा, “मैं न्यूयॉर्क के एक होटल में ठहरा हुआ था। एक दिन अचानक मेरे दरवाजे पर दस्तक हुई। जब मैंने दरवाजा खोला, तो मेरे सामने खुद माइकल जैक्सन खड़े थे। मैं उस वक्त हैरान रह गया और लगभग बेहोश ही होने वाला था, लेकिन मैंने किसी तरह खुद को संभाला।” (Photo Source: Amitabh Bachchan/Facebook)
-
अमिताभ ने आगे कहा, “मैंने माइकल जैक्सन को ग्रीड किया और इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या ये मेरा रूम है? जब मैंने पुष्टि की कि यह मेरा कमरा है, तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती से किसी और का दरवाजा खटखटा दिया था।” (Express archive photo)
-
बिग बी ने आगे कहा, इसके बाद माइकल जैक्सन अपने कमरे में गए। वहां से उन्होंने किसी को मेरे पास भेजा। फिर हमने साथ बैठकर बातचीत की। उनसे बातचीत में एहसास हुआ कि इतना नेम और फेम होने के बावजूद वो काफी विनम्र थे।” (Express archive photo)
-
अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि एक बार माइकल जैक्सन का न्यूयॉर्क में एक शो था। जब बिग बी शो देखने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि होटल में कोई कमरा खाली नहीं है। उन्होंने कहा, “उस वक्त होटल के सभी 350 कमरे माइकल जैक्सन और उनके स्टाफ के लिए बुक थे। काफी मशक्कत के बाद मुझे स्टेडियम के पीछे की सीट मिली, जहां से मैंने उनका शो देखा।” (Photo Source: REUTERS)
(यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बारे में ये क्या-क्या बोल गए सैफ अली खान, बताया मोदी और राहुल में कौन सबसे बहादुर और ईमानदार)
