-
पॉप सिंगर माइकल जैक्सन को फोर्ब्स मैग्जीन ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 'डेड सेलेब्रिटीज' की लिस्ट में टॉप पर रखा है। माइकल जैक्सन ने 2015 में रिकॉडतोड़ करीब 7 अरब 38 करोड़ रुपये (£75million) की है। तीन दशक से ज्यादा के अपने करियर में माइकल जैक्सन ने करीब 72 अरब रुपये (£719million ) की कमाई की, लेकिन इतना पैसा कमाने के बाद भी 2009 में जब उनकी मौत हुई, तब उन पर 32 अरब रुपये (£392million) का कर्ज था। फोर्ब्स के मुताबिक 2009 में मृत्यु के बाद से अब तक किंग ऑफ पॉप करीब 65 अरब रुपये (£653million) की कमाई कर चुके हैं।
-
माइकल जैक्सन के बाद दूसरे नंबर को एल्विस प्रेस्ले को स्थान मिला है। 2015 में उनकी कमाई साढ़े तीन अरब (£36million) रुपये आंकी गई है।
-
फोर्ब्स मैग्जीन के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 'डेड सेलेब्रिटीज' की लिस्ट में चार्ल्स स्लज को तीसरे नंबर पर रखा गया है। उनकी कमाई करीब ढाई अरब रुपये (£26million) रही।
-
लिस्ट में चौथा स्थान बॉब मर्ले को दिया गया है, जिनकी कमाई करीब डेढ़ अरब रुपये (£14million) आंकी गई है।
फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की 'डेड सेलेब्रिटी' लिस्ट में लिस्ट में पांचवां स्थान एलिजाबेथ टेलर को मिला है। इनकी कमाई डेढ़ अरब रुपये (£13million) थोड़ी कम आंकी गई है।