-
रिहाना, लेडी गागा, केटी पेरी समेत अन्य हॉलीवुड हस्तियां 2015 मेट गाला में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में एकत्र हुईं। (फोटो: एपी)
-
ये गायिकाएं ‘‘चाइना: थ्रू द लुकिंग ग्लास’’ समारोह के रेड कार्पेट पर दिखने वाली हस्तियों में शामिल थीं। (फोटो: एपी)
-
समारोह में रिहाना ने पीले रंग की ड्रेस पहनी थी। उन्होंने अपना पूरा लुक अपनी ड्रेस के हिसाब से रखा था। (फोटो: एपी)
-
रेड कार्पेट पर चलने वाली अन्य हस्तियों में बेयोन्से नोल्स, मडोना, माइली साइरस, किम कारदाशियां भी शामिल थीं। (फोटो: एपी)
-
मेट गाला में पहली बार नजर आईं कुछ जोड़ियों में जार्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल, रॉबर्ट पैटिंसन और एफकेए ट्विग्स शामिल थे। (फोटो: एपी)