-
तीन दिन पहले न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ मेल गाला इवेंट अब तक सुर्खियों में हैं। इस कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड सेलेब्स से लेकर बी-टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का जलवा भी बखूबी देखने को मिला। दोनों एक्ट्रेसेज इन दिनों जमकर लाइमलाइट लूट रही हैं। प्रियंका जहां अपनी तस्वीरों को लेकर आलोचकों के निशाने में पर हैं तो दीपिका खूब तारीफें बटोर रही हैं। मेट गाला में दीपिका, प्रियंका, लेडी गागा, केटी पेरी के लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि इस इवेंट में दीपिका को एक जबरदस्त फैन मिली जिसने उन्हें स्टेज पर ही गले लगा लिया। अब यह फैन भी इन दिनों चर्चा में शुमार हुई है। दीपिका की इस फैन का नाम है सुपरवुमन उर्फ लिलि सिंह। हाल ही में लिली ने अपने सोशल अकाउंट पर दीपिका संग एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''पूरे #MetGala की खाक छानी, अपनी ड्रेस के साथ 6 कुर्सियों से टकराई, 16 लोगों ने ड्रेस पर पांव रखा और बहन दीपिका पादुकोण हग करने की खातिर क्रैंप भी आ गया लेकिन इतना तो बनता है।'' जानिए कौन है यह सुपरवुमन और क्या है इनकी अपनी पहचान। (All Pics- lilly Singh Instagram)
-
दिलचस्प ये है कि अपने फेवरेट स्टार दीपिका से मिलने पहुंची लिलि सिंह भी पर्पल कलर की ड्रेस पहने नजर आईं। दोनों ने एक दूसरे के साथ तस्वीर क्लिक करवाई।
-
लिलि सिंह को दीपिका से मिलने का इतना क्रेज था कि उन्होंने मुश्किलों को पार करते हुए उन्हें खोज निकाला और उनसे मिलने की ख्वाहिश पूरी की। हैवी ड्रेस में और तमाम लोगों की धक्का-मुक्की सहन कर स्टेज पर दीपिका से मिलने पहुंचना और फिर उन्हें हग करना। ऐसी दीवानगी का किस्सा वाकई दिलचस्प है।
-
दीपिका के बाद लिली सिंह प्रियंका और निक जोनस से भी मिलीं।
-
दोनों स्टार से मिलने के बाद लिली सिंह की खुशी फूली नहीं समाई।
-
बता दें लिलि सिंह की पहचान सोशल मीडिया क्वीन से हैं। पिछले दिनों उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग्स को रैप में अंदाज में गाया था, जिसे खूब सराहा गया। इस वीडियो सॉन्ग में लिलि सारी पहने हुए नजर आई थीं। भारतीय मूल की कैनेडियन लिली सिंह यूट्यूबर भी हैं। फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल किया था।
-
लिलि सिंह रैपर होने के साथ-साथ एक्टिंग में भी माहिर हैं। वह एक कमाल की डांसर और एंकर भी हैं।
-
मेट गाला में लिलि भी अपने लुक को लेकर तारीफें बटोर रही हैं।
