
अपने सोशल एकाउंट जहां पहले ज्यादातर ऐसी तस्वीरें पोस्ट करती थीं, जिनमें वे अक्सर एकसासाइज करते नजर आती थीं लेकिन अब वे एक वे अपनी निखरती खूबसूरती को काफी दर्शाती हैं। जी हां, हाल ही परिणीति ने अपने ग्लैमरस लुक की बेहद खूबसूरत फोटोज को सोशल एकाउंट पर शेयर किया हैं। (Instagram) इन फोटोज में परिणीति चोपड़ा बेहद आकर्षक लग रही हैं। हाल ही उनकी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। (Instagram) -
परिणीति लंबे समय बाद फिर से कमबैक कर रही हैं। फिल्म के जरिए वे सिंगिंग में भी अपना डेब्यू कर रही हैं।(Instagram)
इससे पहले परिणीति ने खुद को बाकी दूसरी एक्ट्रेसस के जैसा फिट बनाने में लगी थीं। गौरतलब है कि इससे पहले परिणीति बॉलीवुड की दूसरी सक्सेज एक्ट्रेस की तुलना में मोटी थी, जिस वजह से उनके हाथ से काफी प्रोजेक्ट चले गए। अब वे काफी निखर चुकी हैं। (Instagram) लिहाजा अब वे न सिर्फ फिट हुई हैं बल्कि उनकी लुक में भी काफी निखार आया है। वे पहले से काफी खूबसूरत दिखने लगी हैं। (Instagram) -
कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खान