-
कलर्स चैनल के फेमस शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में नजर आ चुके एक्टर गौतम गुप्ता और एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने शादी कर ली। इस शो के दौरान दोनों कपल के रूप में नजर आते थे और इनकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते थे। वहीं अब ये रील लाइफ से रियल लाइफ कपल बन गए हैं। गौतम और स्मृति ने 23 नवंबर को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। इस सुंदर कपल के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के भी कुछ सितारे देखने को मिले। यहां एक्ट्रेस दिया मिर्जा, सुजैन खान, एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ नजर आए। वहीं टीवी इंडस्ट्री से करन वीर बोहरा पत्नी टीजे सिंधू के साथ पहुंचे।
-
शादी में स्मृति पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में दुल्हन के रूप में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं गौतम ने सिल्वर शेरवानी और पिंक सहरा पहना था।
-
दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी। इनकी लव स्टोरी शो के दौरान शुरू हुई थी।
-
यहां शाहिद ब्लैक आउटफिट में थे तो मीरा ने ब्ल्यू साड़ी पहनी थीं। वह काफी अटरेक्टिव लग रही थीं।
-
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान यहां पिंक और येल्लो कलर के सूट में नजर आईं।
-
करन वीर बोहरा गोल्डन और ब्लैक कॉम्बिनेशन के धोती और शॉर्ट कुर्ते में दिखे। उनकी पत्नी ने गोल्डन स्कर्ट टॉप पहना था।
-
दिया मिर्जा व्हाइट गाउन में क्यूट लग रही थीं। (All photo source: Instagram)