-
बॉलीवुड सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे थे। डिंपल शादी के कुछ सालों बाद ही राजेश से अलग रहने लगीं थीं। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (Rinki Khanna) की डिंपल ने अकेले ही परवरिश की थी। शायद यही वजह रही होगी कि ट्विंकल के लिए पुरुषों का साथ बहुत मायने नहीं रखता। जी हां, अपनी तीसरी किताब की लांचिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस से लिखिका बनी ट्विंकल ने कुछ ऐसा ही कहा था। उनके लिए पुरुष क्या मायने रखते हैं आइए बताएं।
-
ट्विंकल खन्ना का करियर फिल्मों में लंबा नहीं रहा। ट्विंकल ने एक्टिंग को बॉय-बॉय कह कर अपने दूसरे टैलेंट को उभारना ज्यादा बेहतर समझा था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-daughter-twinkle-khanna-gave-dangerous-advice-to-karan-johar-for-running-away-from-school/1696545/ "> स्कूल से भागने के लिए राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने दी थी करण जौहर को जब खतरनाक सलाह </a> )
-
ट्विंकल न केवल एक कॉलमिस्ट के रूप में खुद को पेश किया बल्कि वह एक अच्छी लेखिका भी बन चुकी हैं। अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल ने घर-परिवार और बच्चों की परवरिश के साथ किताबों के लिखना शुरू कर दिया था।
-
ट्विंकल ने अपनी तीसरी किताब पजामा आर फॉरगिविंग की लांचिंग पर अपने मन में पुरुषों के लिए क्या अहमियत है यह कह डाला था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/tandav-actress-dimple-kapadia-marriage-divorce-when-rajesh-khanna-daughter-twinkle-wish-sunny-deol-stepmother-hema-malini-would-be-his-mother-instead-of-akshay-kumar-mil-dimple/1622680/ "> ‘काश हेमा मालिनी होतीं मेरी मां..’, जब डिंपल कपाड़िया से तंग आ ऐसा सोचने लगी थीं ट्विंकल खन्ना </a> )
-
ट्विंकल ने डिंपल की मौजूदगी में कहा था उनकी मां सुबह पांच बजे उठकर एक्सरसाइज करती थी और उसके बाद वह शूट के लिए निकल जाती थीं। दिन में तीन शूट करती थीं। लेकिन जब वह रात 9 बजे घर आती थीं तो मुस्कराती रहती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-seperated-without-divorce-when-actor-tell-akshay-kumar-mil-daughter-twinkle-to-keep-4-boyfriends-at-a-time/1625829/"> राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा था- एक साथ 4 बॉयफ्रेंड रखना, बताया था कारण </a> )
-
ट्विंकल बताती हैं कि मां के चेहरे पर कोई शिकन या थकान नहीं होती थी। मां ने घर-परिवार और हम दो बहनों को बखूबी संभाला है।
-
ट्विंकल ने कहा कि मां को देखकर ही उन्हें लगता था कि पुरुष खाने में एक डेर्जट की तरह होते हैं, बहुत जरूरी नहीं होते। जिस तरह खाने के बाद डेर्जट नहीं मिले तो भी चल जाता है।(All Photos: Social Media)