-
कलर्स का पॉपुलर शो 'ना आना इस देस लाडो' का सीजन 2 शुरू हो चुका है। लाडो-2 वीरपुर की मर्दानी नाम से शुरु हुए इस शो में एक बार फिर अम्माजी के किरदार में मेघना मलिक नजर आ रही हैं। मेघना लंबे समय तक इस रोल को छोटे पर्दे पर निभाती रही हैं। अब मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मेघना इस शो को अलविदा कह चुकी हैं। खबर है कि शो में अविका गौर के किरदार को ज्यादा तवज्जों देने से मेघना नाराज है। वैसे टीवी की दुनिया में बेहद रूढ़िवादी महिला अम्माजी का किरदार निभाने वाली मेघना रियल लाइफ में बिल्कुल भी ऐसी नहीं हैं। मेघना असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर पब्लिक होने वाली मेघना की तस्वीरें देखकर कई बार उनके प्रशंसकों को यकीन करना मुश्किल होता है कि क्या ये वो ही मेघना हैं जो टीवी पर अम्माजी के रोल में नजर आती हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए मेघना की कुछ और तस्वीरें… (सभी पिक्चर्स- सोशल मीडिया)
-
मेघना मलिक का जन्म हरियाणा के सोनीपत में हुआ था। 47 साल की मेघना दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की स्टूडेंट रह चुकी हैं।
-
मेघना ना आना इस देश लाडो के अलावा और भी कई दूसरी सीरियल्स जैसे दहलीज और गुस्ताख दिल में नजर आ चुकी हैं।
-
मेघना झलक दिखला जा सीजन छह का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
-
मेघना कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में कर चुकी हैं। आगे देखिए मेघना की कुछ और तस्वीरें…
-
मेघना रियल लाइफ में बेहद
-
मेघना मलिक।
-
मेघना मलिक।
-
