-
बॉलीवुड के मशूहर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जे. ओमप्रकाश मेहरा का जन्म 24 जनवरी, 1926 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दीं। खास बात यह है कि उनकी ज्यादातर फिल्मों के नाम अंग्रेजी के अक्षर 'ए' से शुरू होते हैं।
बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म Aap Ki Kasam(1974) रही। पहली ही फिल्म से वह बतौर डायरेक्टर हिट हो गए। इसमें राजेश खन्ना और मुमताज ने बतौर हीरो-हीरोइन काम किया था। इस फिल्म के गाने 'जय जय शिवशंकर…' और 'करवटें बदलते रहे रात दिन हम…' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। जे ओम प्रकाश मेहरा शिव के भक्त हैं। 2013 में शिवरात्रि के मौके पर उन्होंने पनवेल के अपने फार्महाउस पर शिव मंदिर की स्थापना की 25वीं सालगिरह मनाई थी। उसमें रितिक रोशन भी शामिल हुए थे। वैसे रितिक हर साल शिवरात्रि पर सपरिवार रायगढ़ जिले के आप्टा में स्थित शिव मंदिर जाते हैं। पर उस बार नाना के कहने पर वह पनवेल के मंदिर गए थे। जे. ओम प्रकाश मेहरा रितिक रोशन के नाना हैं। मेहरा की इकलौती बेटी पिंकी रितिक रोशन की मां और पिता राकेश रोशन हैं। जे ओम प्रकाश मेहरा ने ऑल इंडिया रेडियो को एक इंटरव्यू में यह बताया कि क्यों उनकी फिल्मों के नाम A से शुरू होते हैं। उन्होंने कहा- यह मेरी एक मान्यता के चलते है, जो आज तक कायम है। एक फिल्म ऐसी भी बनाई जिसका नाम A से शुरू नहीं हो रहा था। वह नहीं चली। ऐसे में मान्यता और मजबूत हो गई। बतौर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश मेहरा उनकी अहम फिल्में Afsana Dilwalon Ka (2001), Aadmi Khilona Hai (1993), Ajeeb Dastaan Hai Yeh (1992), Aadmi Aur Apsara (1991), Agnee (1988), Bhagwan Dada (1986), Aap Ke Saath (1986), Aakhir Kyon? (1985), Arpan (1983), Aasra Pyaar Da (1983), Apna Bana Lo (1982), Aas Paas (1981), Aasha (1980), Aashiq Hoon Baharon Ka (1977), Apnapan (1977), Aakraman (1975), Aap Ki Kasam (1974) दी हैं। बतौर निर्माता जे. ओम प्रकाश मेहरा ने बॉलीवुड को ये फिल्में दीं हैं। Afsana Dilwalon Ka (2001), Ajeeb Dastaan Hai Yeh (1992), Agnee (1988), Aap Ke Saath (1986), Aakhir Kyon? (1985), Arpan (1983), Aasha (1980), Apnapan (1977), Aandhi (1975), Aap Ki Kasam (1974), Aankhon Aankhon Mein (1972), Aya Sawan Jhoom Ke (1969), Aaye Din Bahar Ke (1966), Ayee Milan Ki Bela (1964), Aas Ka Panchhi (1961) जे. ओमप्रकाश मेहरा1995-96 में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए। -
परिवार के साथ जे ओमप्रकाश मेहरा
-
पत्नी के साथ जे. ओम प्रकाश मेहरा
-
नाना जे. ओमप्रकाश मेहरा के साथ रितिक रोशन