-

भारत में बॉलीवुड सेलिब्रिटी को छोड़ बाकी ज्यादातर वर्किंग वुमन अपनी फिटनेस को लेकर काफी परेशान रहती हैं। खास तौर से वर्किंग पुलिस विमेन। जी हां, फिटनेस के मामले में भारतीय महिला पुलिस को अगर आप जर्मन पुलिस बल से कमपेयर करेंगे तो वहां की महिला पुलिस ज्यादा फिट नजर आएंगी। उदाहरण के लिए हम आपको जर्मनी महिला पुलिस की कुछ अट्रैक्टिव फोटोज दिखा रहे हैं। (Instagram)
जी हां, जर्मन महिला पुलिस में तैनात ऑफीसर Adrienne Kolesza को देखकर कहीं से नहीं लगता है कि वे एक पुलिस में काम करने वाली महिला हैं।(Instagram) दरअसल, Adrienne Kolesza पुलिसा वाली कम बल्कि मॉडल ज्यादा लगती हैं। वजह है उनका अट्रैक्टिव फिगर। (Instagram) Adrienne Kolesza का वजन करीब 64 किले बताया जाता है और हाईट 5.6 है। (Instagram) Adrienne Kolesza की उम्र 31 साल है। (Instagram) -
उनकी Stunning ब्यूटी के न जाने कितने ही दीवाने हैं।
जो हमेशा ही अपनी फिटनेस बिकनी और स्पोर्ट्स ब्रा के जरिए Instagram पर दर्शाती रहती हैं।(Instagram) Adrienne Kolesza महिलाओं को फिट रहने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं। लिहाजा यही वजह है कि वे अपनी Stunning फोटोज को सोशल साइट पर अपलोड करती रहती हैं। (Instagram) उनकी इस तरह की फिट पर्सनेलिटी में 30% एक्सरसाइज़ और 70% खाना शामिल है। (Instagram) बताया जाता है कि उनकी ग्लैमरस फोटोज को लेकर उनके डिपार्टमेंट के बॉस को भी कोई प्रोबलम नहीं हैं, लेकिन हां वे उन्हें अपनी लिमिट में रहने के लिए जरूर कहते हैं। (Instagram) Adrienne Kolesza ने महिलाओं को प्रेरित करने के लिए उन्होंने Youtube चैनल भी चलाती हैं। जहां पर वे फिटनेस इंस्पायरिंग वीडियो भी अपलोड करती रहती हैं। उनके एक्सासाइज के वीडियो को अब करीब 5,000 से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं और 200,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।