-
लोग जितना अपने चहेते स्टार्स के बारे में दिलचस्पी रखते हैं उतना ही वह उनके बच्चों के बारे में भी जानना चाहते हैं। तभी तो सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर और आर्यन खान से अनन्या पांडे तक की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। इन स्टारकिड्स में एक नाम और जुड़ गया है जो सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हो रहा है। हम बात कर रहे हैं 80-90 के दशक की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल कठेरिया की। अनमोल ने अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन लुक्स और स्टाइल में वह किसी स्टार से कम नहीं लगते। ( All Pics: Anmol Katheria )
-
अनमोल पूनम ढिल्लन और निर्माता अशोक कठेरिया के बेटे हैं।
-
अनमोल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
-
पूनम ढिल्लन की मानें तो अनमोल को ढेरों फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।
-
फिलहाल अनमोल को संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म ट्यूज़डे और सैटर्डेज में लॉन्च करने वाले हैं।
-
पूनम ढिल्लन कई बार मीडिया में बता चुकी हैं कि उनके बेटे का सपना शुरू से एक्टर बनने का रहा है।
-
बता दें कि पूनम ढिल्लन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
-
पूनम ढिल्लन ने अपने साथ के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है।