रीमा कागती के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गोल्ड' के ज्यादातर कैरेक्टर्स के नाम और उनका लुक सामने आ गया है। फिल्म के कई पोस्टर्स को अक्षय कुमार ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गोल्ड' सच्ची घटना पर आधारित है। साल 1984 में हॉकी का पहला गोल्ड जीतने की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में लीड भूमिका में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल लीड भूमिका में हैं। 'गोल्ड' से मौनी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट) -
अभिनेता विनित सिंह फिल्म इम्तियाज का रोल अदा कर रहे हैं। अक्षय ने लिखा, एक सच्चा लीडर और महान खिलाड़ी। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट)
-
फिल्म में सनी कौशल हिम्मत सिंह नाम के शख्स का रोल अदा कर रहे हैं। अक्षय ने लिखा, इनके नाम में ही नहीं, गेम में भी बहुत हिम्मत है। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट)
-
एक भाई, एक दोस्त और ड्रीम टीम का कोच। अक्षय ने ट्वीट में कुणाल कपूर का नाम सम्राट बताया है। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट)
-
अक्षय ने लिखा, मिलिए मेरी पत्नी मोनोबिना दास से। फिल्म में मौनी रॉय अक्षय कुमार के अपोजिट हैं। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट)
-
अभिनेता अमित साध फिल्म में रघुबीर प्रताप सिंह का रोल अदा कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने लिखा, जब वह खेलना शुरू करते हैं तो विपक्षी दर्शक बन जाते हैं। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट)
-
अक्षय कुमार फिल्म गोल्ड' में लीड भूमिका में हैं। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट)
-
कुछ समय पहले गोल्ड का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक सामने आया था। (फोटो सोर्स- अक्षय कुमार ट्विटर अकाउंट)
