-
पिछले काफी दिनों से राजनीति में बजरंग बली की जाति को लेकर घमासान मचा हुआ है। हनुमान जी को लेकर सबसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि बजरंग बलि दलित समुदाय से आते हैं। इसके बाद तमाम नेताओं ने हनुमान की जाति को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी। किसी ने हनुमान जी को मुसलमान बताया तो किसी ने जाट। कोई उन्हें भगवान शंकर का अवतार बता रहा तो कोई खिलाड़ी। बीते दिन ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान को खिलाड़ी बताया। लेकिन यहां हम आपको किसी नेता के बयान के बारे में नहीं बल्कि उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हनुमान का किरदार निभाया। टीवी पर हनुमान का किरदार निभा चुके कलाकार अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इनमें से कोई जाट है तो कोई मुसलमान, कोई पंजाबी तो कोई क्षत्रिय।
-
रामानंद सागर की 'रामायण' में हनुमान का किरदार निभा चुके जाने-माने अभिनेता दारा सिंह अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन पुरानी रामायण में उनके हनुमान वाले किरदार को आज भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दारा सिंह जाट समुदाय से आते थे।
दारा सिंह के बाद उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने भी हनुमान का किरदार निभाया। विंदू टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्मों में भी हनुमान का किरदार निभाते दिखाई दिए। उन्होंने जयवीर हनुमान, विष्णु पुराण, जय मां वैष्णो देवी, गोस्वामी तुलसीदास और मारुती मीरा जैसे सीरयल्स में हनुमान का किरदार निभाया है। टीवी सीरियल 'सिया के राम' में मुस्लिम समुदाय के दानिश अख्तर ने हनुमान का किरदार निभाया। दानिश का कहना है कि हनुमान का किरदार उनके लिए काफी स्पेशल रोल रहा, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। हनुमान के किरदार के लिए दानिश ग्रेट खली से रिंग में 6-6 घंटे ट्रेनिंग लिया करते थे। -
'संकट मोचन महाबली हनुमान' में इशांत भानुशाली बाल हनुमान के रूप में दिखाई दिए। इशांत की भूमिका दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इशांत भानुशाली क्षत्रिय समुदाय से आते हैं।
-
अभिनेता निर्भय वाधवा पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने 'संकट मोचन हनुमान' में बजरंग बली का किरदार निभाया था। निर्भय हनुमान के अलावा दुशाशन की भूमिका भी निभा चुके हैं।
