-
बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘मन बैरागी’। 17 सिंतंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ। पोस्टर में नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं अभय वर्मा। पोस्टर रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच इस बात को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है कि आखिर पोस्टर में दिख रहा शख्स कौन है। तो आईए जानते हैं कि आखिर कौन हैं अभय वर्मा: (All Pics: Abhay Verma Instagram)
-
अभय सबसे पहले कैडबरी चॉकलेट के ऐड में दिखे थे। उनका ये ऐड काफी लोकप्रिय हुआ था।
-
इसी ऐड की बदौलत उन्हें ‘नैना दा क्या कसूर’ गाने में काम करने का मौका मिला।
-
‘नैना दा क्या कसूर’ गाने ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए। इसके बाद उनपर नजर पड़ी संजय लीला भंसाली की।
-
संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म मन बैरागी के लिए उन्हें रोल ऑफर किया। भंसाली ने उन्हें नरेंद्र मोदी का किरदार सौंपा।
-
अभय को करियर की शुरुआत में ही भंसाली का साथ और पीएम मोदी जैसा किरदार निभाने का मौका मिला है जो किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात है।
-
मन बैरागी में नरेंद्र मोदी के 13 साल की उम्र से लेकर 20 साल कि जिंदगी पर ही फोकस होगा।