फैशन की दुनिया में अक्सर हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताते रहते हैं। न सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि उनके बच्चे भी अपने स्टायलिश अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में आते हैं लेकिन आज हम आपको स्टार किड के बारे में नहीं बल्कि एक जाने-माने बिजनेसमैन की बेटी के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला के बारे में। इनके अंदर वो टैलेंट जो शायद स्टार किड्स को भी पीछे छोड़ दें। आगे की स्लाइड में जानिए अनन्या बिड़ला के बारे में। अनन्या बिड़ला की पहचान सिर्फ एक बिजनेसमैन की बेटी से नहीं है बल्कि वह अपनी भी एक पहचान रखती हैं। -
बिजनेस मैन की बेटी होने के नाते उन्होंने अपनी भी एक कंपनी बनाई थी। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में माइक्रोफाइनेंस कंपनी ‘स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस’ की शुरुआत की। यह कंपनी ग्रामीण महिलाओं के लिए काम करती है, जो कि कंपनी भारत के चार राज्यों में है। कंपनी की 70 ब्राचेंज हैं। इस कंपनी में लगभग 600 से ज्यादा लोग काम करते हैं। अनन्या की लीडरशिप में स्वतंत्र फाइनेंस को बेस्ट स्टार्टअप का अवॉर्ड मिला है।
-
‘स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस’ की मालिक अनन्या एक बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं। अनन्या ने लेकमे फैशन वीक 2017 के दौरान लाइव परफोर्मेंस में MeantToBe सॉन्ग गाया था। उनके परफोर्मेंस को काफी सराहा गया था।
उनके एल्बम सॉन्ग Livin' the Life को सुनकर यूनीवर्सल म्यूजिक इंडिया ने एक सिंगर के रूप में साइन किया। अनन्या की ‘स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस’ के अलावा एक इ-कॉमर्स ‘क्यूरोक्रेट’ नाम की कंपनी भी है। इसके अलावा वह एमपावर और एसोचेम की को-फाउंडर भी हैं। बिजनेस में अव्वल अनन्या फैशन में भी पीछे नहीं है। उनका स्टायलिश अंदाज भी कमाल का है। जैसा कि उनकी तस्वीरों से मालूम चलता है। अनन्या बेहद खूबसूरत भी हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। -
अनन्या राजस्थान के मारवाड़ी परिवार में जन्मी है। बिजनेस घराने से ताल्लुख रखने वाली अनन्या का संगीत में बचपन से ही रूझान था।
उन्होंने 11 साल की उम्र में संतूर बजाना सीख लिया था। इसके बाद वे गिटार बजाने में भी माहिर हो गईं।