-
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाना जाता है। मीना कुमारी को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन और महान अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। महज 4 वर्ष की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मीना कुमारी की लव स्टोरी एक अस्पताल में शुरू हुई थी। उनकी जान शराब के लत ने ली थी लेकिन ये यूं ही नहीं लगी थी। (Indian Express)
-
सिर्फ 33 साल के अपने फिल्मी करियर में मीना कुमारी ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। फिल्मों में आने से पहले उनका नाम महजबीन बानो था। एक्ट्रेस होने के साथ ही मीना कुमारी एक बेहतरीन कवयित्री भी थीं। (Indian Express)
-
मीना कुमारी की शादी जाने माने डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर कमाल अमरोही से हुई थी। कहते हैं कि शादी करने के बाद मीना कुमारी की लाइफ खराब होनी शुरू हो गई थी। (Indian Express)
-
कमाल अमरोही साल 1938 में आई फिल्म जेलर के लिए एक बाल कलाकार की तलाश में थे इसी दौरान वो पहली बार मीना कुमारी से मिले थे। इसके कई वर्षों बाद जब फिल्म तमाशा की शूटिंग चल रही थी तब इसके सेट पर अशोक कुमार ने कमाल अमरोही को मीना कुमारी से मिलवाया। (Indian Express)
-
इसी दौरान उन्होंने मीना कुमारी से फिल्म ‘अनारकली’ में इसी रोल का ऑफर किया। 13 मई, 1951 को मीना कुमारी ने इस फिल्म के पेपर्स पर साइन किया। लेकिन इसी महीने 21 मई को महाबलेश्वर से मुंबई लौटते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। (Indian Express)
-
बाएं हाथ में ज्यादा चोट लगने के चलते उन्हें पूना के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब तक वो अस्पताल में भर्ती रहीं तब तक कमाल अमरोही उनसे मिलने हर रोज आते थे। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया और साल 14 फरवरी 1951 को कमाल अमरोही ने मीना कुमारी से गुपचुप शादी कर ली। इस शादी की भनक किसी को भी नहीं लगी यहां तक कि मीना कुमारी के घरवालों को भी नहीं। (Indian Express)
-
कमाल अमरोही पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। कई महीनों के बाद शादी की खबर जब फैली तो मीना कुमारी के पिता अली बक्श ने तलाक के लिए कहा। हालांकि, मीना कुमारी अपने फैसले पर अड़ी रहीं। (Indian Express)
-
वहीं, शादी के बाद अमरोही ने मीना कुमारी को कुछ शर्तों के साथ एक्टिंग जारी रखने की अनुमति दी थी। साहिब बीबी और गुलाम के निर्देशक अबरार अल्वी के अनुसार, मीना कुमारी के मेकअप रूप में हमेशा अमरोही का जासूस और दाहिना हाथ बकर अली मौजूद रहता था। (Indian Express)
-
विनोद मेहता ने मीना कुमारी की बायोग्राफी में बताया है कि शादी के बाद मीना कुमारी शारीरिक शोषण का शिकार भी हुई थीं। वहीं, एक बार अमरोही के जासूस बकर अलवी की मीना कुमारी के साथ हिंसक बहस भी हुई थी। (Indian Express)
-
इसके बाद मीना कुमारी को कमाल अमरोही ने तुरंत घर लौटने के लिए कहा। इस हादसे के बाद मीना कुमारी अपनी बहन मधु के घर चली गईं और इसके बाद वो कभी अमरोही के पास नहीं गईं। दोनों का रिश्ता सिर्फ 11 सालों तक ही चल सका और अंत में साल 1964 में उन्होंने कमल अमरोही से तलाक ले लिया। (Indian Express)
-
इसके बाद मीना कुमारी अकेली पड़ गईं। उन्हें पहले से ही न सोने की बीमारी थी। डॉक्टर की सलाह पर वो नींद की गोली की जगह ब्रांडी का एक छोटा पैग लेती थीं। लेकिन तलाक के बाद उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि अंत में उनकी जान चली गई। (Indian Express)
