-
जहां तमाम लोग आज भी इस बात के समर्थन में हैं कि लड़कियों को खेल के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ना चाहिए वहीं मयंती लैंगर क्रिकेट और फुटबॉल जैसे तमाम खेलों की एक-एक बारीकी पर बात करती हैं। जिन लोगों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है उन्हें बता दें कि मयंती फुटबॉल खेलते हुए बड़ी हुई हैं और उन्होंने क्रिकेट समेत कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स को कवर किया है। हाल ही में मयंती को एक कार्यक्रम के दौरान उनके पहनावे के चलते ट्रोल किया गया। तो चलिए आपको बताते हैं कि मामला क्या है और क्या वजह है कि मयंती को अचानक से चर्चा में हैं।
-
जी हां, मयंती सिर्फ आईपीएल इवेंट्स के लिए चर्चा में आने वाला चेहरा नहीं हैं। उन्होंने 2010 के FIFA World Cup और Commonwealth Games को भी कवर किया है।
-
अपने इवेंट्स और टीवी कार्यक्रमों के दौरान ड्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने वाली मयंती ने जब स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में सिमेट्रिकल शॉर्ट स्कर्ट पहनी तो लोगों ने उन्हें ट्विटर व इंस्टाग्राम पर ट्रोल कर दिया।
-
तमाम यूजर्स ने उनके लिए भद्दे कमेंट्स किए और उनके कार्यक्रम के दौरान इस तरह की स्कर्ट पहनने की निंदा की।
-
हालांकि गौर करने की बात यह भी थी कि मयंती की यह स्कर्ट उतनी ही छोटी थी जितनी की साधारण स्कर्ट होती है।
-
लेकिन ज्यादातर देखने वालों को यह किसी लुंगी की तरह लगी। कुछ लोगों ने तो उनकी मॉर्फ की हुई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि लगता है कि मयंती बाढ़ में रिपोर्टिंग की तैयारी कर रही हैं।
-
बता दें कि मान्यति इन दिनों स्टार ग्रुप के लिए काम करती हैं।
-
मान्यति ने दिल्ली से बी.ए. ऑनर्स किया है।
-
मान्यति लेफ्टिनेंट जनरल संजीव लैंगर की बेटी हैं और फुटबॉल में उनकी दिलचस्पी कॉलेज के दिनों से बढ़ी थी।
-
2017 की चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद मान्यति ने पाकिस्तान को शुभकामनाए दी थीं।
-