-
Paris Shooting: फ्रांस में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा की गई हिंसा में मारे गए 17 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सात लाख से भी ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
Paris Shooting: गृहमंत्री बर्नार्ड केजेनेयूव ने बताया कि करीब सात लाख लोगों ने मार्च किया। हालांकि उन्होंने लोगों के बारे में कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया। लेकिन एक अनुमानित आंकड़ों के अनुसार कई हजार लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
Paris Shooting: पुलिस ने बताया कि लगभग 80,000 के आसपास की संख्या में लोग तोलूज शहर में, 45,000 के पास मार्सेले में, 30,000 से 40,000 के आसपास पाऊ शहर में, 30,000 पश्चिमी नांटेस में जुटे। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
Paris Shooting: इसके अलावा 23,000 नीस में, 22,000 ओरलियांस में, 22,000 लिले में और 20,000 की संख्या में बेसनकॉन में लोग आतंकवाद का विरोध करने के एकजुट हुए। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
Paris Shooting: फ्रांस में आतंकियों द्वारा तीन दिन किए गए रक्तपात में 17 लोगों की जान जा चुकी है। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
पेरिस का शार्ली एब्दो प्रकरण सुरक्षा रणनीतिकारों को ही नहीं, समाजशास्त्रियों और वास्तुकारों को भी समान रूप से हताश कर गया।
