-
बॉलीवुड की फिल्मों में यूं तो कई बार काशी के घाट दिखाए दिए हैं। लेकिन जब से पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर जीते उसके बाद से ही बॉलीवुड में धड़ल्ले से एक के बाद एक कई फिल्में बनारस में बनने लगीं। यह दूसरी बार है जब मोदी यहां से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पहले बनारस में फिल्में शूट करना काफी मुश्किल हुआ करता था। दीपा मेहता की फिल्म 'वाटर' की शूटिंग के वक्त तो काफी बवाल हुआ था। लेकिन पिछले चार पांच सालों में बनारस को लेकर अब तक कई सारी फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में….(सभी तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टा. से ली गई हैं।)
-
फिल्म 'मसान' विक्की कौशल की ये फिल्म साल 2015 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया था।
-
फिल्म मुक्ति भवन साल 2017 में आई थी। फिल्म को संजय भूटयानीने बनाया था। फिल्म में आदिल हुसैन, गीताजंलि कुलकर्णी, ललित बहल, पालोमी घोष नजर आए थे।
-
साल 2018 में तापसी पन्नू और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म मुल्क आई थी।
2018 में ही आई फिल्म अंग्रेजी में कहते हैं को हरीश व्यास ने डायरेक्ट किया। यह फिल्म काफी अलग सब्जेक्ट पर बनी फिल्म थी। -
सनी देओल और साक्षी तंवर की 'मोहल्ला अस्सी' साल 2018 में आई। यह फिल्म काशी नाथ सिंह की किताब पर आधारित है जिसे चन्द्र प्रकाश ने डायरेक्ट किया। फिल्म काफी वक्त तक रिलीज के लिए लटकी रही थी।
फरहान अख्तर और अन्नू कपूर स्टारर फिल्म फ़कीर इन वेनिस साल 2019 में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर बनी है जो कि बनारस का रहने वाला है और विदेशियों को तरह-तरह की नई चीजें कर दिखाता है। -
कुछ वक्त पहले ही आई कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' (2019) के कई सीन बनारस में ही शूट किए गए हैं।
