-
मसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड और फिल्ममेकर मधु मंटेना की जिंदगी में फिर खुशियों ने दस्तक दी है। उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। मसाबा गुप्ता के साथ तलाक के बाद उन्होंने खुद से 9 साल छोटी योग गुरु और राइटर इरा त्रिवेदी के साथ शादी रचाई है। (Source: @iratrivedi/instagram)
-
11 जून को 48 साल के मधु मंटेना ने 39 साल की इरा त्रिवेदी के साथ सात फेरे लिए हैं। शादी की कुछ तस्वीरें इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। (Source: @iratrivedi/instagram)
-
कपल ने मुंबई में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। शादी के बाद कपल ने रिस्प्शन पार्टी भी रखी, जिसमें उनके दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स शामिल हुए। (Source: @iratrivedi/instagram)
-
मधु मंटेना ने अपनी शादी में जहां क्रीम कलर का कुर्ता-पजामा कैरी किया हुआ था। वहीं इरा त्रिवेदी गुलाबी कांजीवरम साड़ी पहने नजर आईं। (Source: @iratrivedi/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इरा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अब मैं कंप्लीट हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी लगाई है। (Source: @iratrivedi/instagram)
-
बता दें, मधु मंटेना ने पहले नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से शादी की थी। दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। मगर दोनों की ये शादी सिर्फ 3 साल तक ही चली और 2019 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं मसाबा से पहले मधु नंदना सेन के साथ भी रिश्ते में रह चुके हैं। (Source: @filmyhub07/instagram)
-
मधु मंटेना के साथ तलाक के बाद हाल ही में मसाबा गुप्ता ने ‘बॉम्बे वेलवेट’ फेम एक्टर सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की थी। वहीं तलाक के बाद मधु मंटेना ने भी अब इरा त्रिवेदी संग अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर दी है। (Source: @filmyhub07/instagram)
-
बता दें, मधु मंटेना इन दिनों अपनी शादी के अलावा फिल्म रामायण को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड इंटस्ट्री को ‘मसान’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘सुपर 30’, ‘गजनी’, ‘क्वीन’, और ‘लुटेरा’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है।
(यह भी पढ़ें: पिता का फिर से निकाह करा रही हैं एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर, तलाकशुदा हैं होने वाली अम्मी)
