-
हाल ही में नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता शादी के बंधन में बंधी थीं। अब उनके एक्स हस्बैंड और बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर मधु मंटेना शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। उनका प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गया है। (Source: @BollywoodH/twitter)
-
48 साल के मंधु मंटेना ने 39 साल की लेखक और योगा इंस्ट्रक्टर इरा त्रिवेदी के साथ दूसरी शादी करने का फैसला किया है। शनिवार 10 जून को दोनों की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। (Source: @BollywoodH/twitter)
-
उनकी मेहंदी सेरेमनी में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। इस फंक्शन में ऋतिक रोशन, आमिर खान, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा भी शामिल हुए थे। (Source: @BollywoodH/twitter)
-
मधु मंटेना अपनी मेहंदी सेरेमनी में ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए तो वहीं होने वाली दुल्हन बेबी पिंक लहंगा और रानी पिंक दुपट्टे में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। (Source: @BollywoodH/twitter)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु मंटेना और इरा आज यानी 11 जून को सात फेरे लेंगे। शादी के बाद 12 जून को यह कपल बॉलीवुड सितारों के लिए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट करेगा। (Source: @mantenamadhu/instagram)
-
बता दें, मधु मंटेना ने इरा से पहले नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से शादी रचाई थी। 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन दोनों की शादी सिर्फ 3 साल तक ही चली। वहीं हाल ही में मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की है। (Source: @mantenamadhu/instagram)
-
मधु मंटेना के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘मसान’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘सुपर 30’, ‘गजनी’, ‘क्वीन’, ‘लुटेरा’ और ‘एनएच10’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वहीं, इन दिनों वो अपनी शादी के साथ-साथ ‘रामायण’ फिल्म को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। (Source: @mantenamadhu/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘गंदी बात’ फेम गहना वशिष्ट ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनके पति?)
