-
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस समय सुर्खियों में है। हाल ही में यह फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नाग जैसे दमदार स्टार कास्ट हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में काम करने वाली एक की हर तरफ चर्चा हो रही है और वो एक्ट्रेस हैं तेजस्विनी पंडित। (Source @tejaswini_pandit/instagram)
-
तेजस्विनी पंडित मराठी सिनेमा का जाना माना नाम है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। तेजस्विनी ने इस फिल्म में ‘शूर्पणखा’ का किरदार निभाया है।(Source @tejaswini_pandit/instagram)
-
शूर्पणखा को सभी एक राक्षसी के रूप में जानते हैं। तेजस्विनी ने शूर्पणखा का किरदार बखूब निभाया है। वहीं, ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद तेजस्विनी भी खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। (Source @tejaswini_pandit/instagram)
-
बता दें, तेजस्विनी ने साल 2004 में मराठी शो ‘केदार शिंदे की आगा बाई अरेचा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह कई मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। (Source @tejaswini_pandit/instagram)
-
इतना ही नहीं वह कई शोज को भी होस्ट कर चुकी हैं। वहीं, साल 2022 में वह वेब सीरीज ‘रण बाजार’ में आयशा सिंह नाम के किरदार में भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस को अपने शानदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। (Source @tejaswini_pandit/instagram)
-
बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने अपने बचपन के दोस्त भूषण बोपचे से 16 दिसंबर 2012 को शादी की थी। (Source @tejaswini_pandit/instagram)
-
तेजस्विनी जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट रामेश्वर रूपचंद बोपचे की बहू बनी थीं, लेकिन बाद में वह अपने पति से अलग हो गई। (Source @tejaswini_pandit/instagram)
-
37 साल की तेजस्विनी निजी लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। (Source @tejaswini_pandit/instagram)
(यह भी पढ़ें: Adipurush: सिनेमाघरों में कुछ यूं सजाई गई बजरंगबली की सीट, वायरल हो रही तस्वीरें)