राजनेता बाबा सिद्दीकी अपनी इफ़्तार पार्टीज़ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने रविवार को एक ग्रैंड इफ़्तार पार्टी दी। हर साल की तरह इस पार्टी में सलमान खान नज़र आए। सलमान के साथ कई फिल्मी और टीवी सेलेब्स ने इस पार्टी में शिरकत की। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला सलमान की आने वाली फिल्म रेस 3 के कुछ को स्टार्स भी इस पार्टी में नज़र आए। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला सलमान खान इस दौरान ब्लैक पैंट और शर्ट में नज़र आए। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला इस पार्टी में कथित तौर पर सलमान खान की गर्लफ़्रेंड कही जाने वाली लूलिया वेंतूर भी नज़र आईं। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला डेज़ी शाह पोज़ देते हुए फोटो सोर्स : वरिंदर चावला हमेशा की तरह जैकलीन अपने खुशमिज़ाज़ पॉज़िटिव अंदाज़ में नज़र आईं। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला इस पार्टी के दौरान कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही थी। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला जहां कई सेलेब्स सूट में नज़र आए वहीं हुमा कुरैशी ने पार्टी के लिए साड़ी का चुनाव किया। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला सलमान के साथ ही पार्टी में भाई अरबाज़ और पिता सलीम खान भी पहुंचे। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर अकेले ही पार्टी में शिरकत की। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला बिग बॉस की चर्चित प्रतिभागी हिना खान भी इस पार्टी में नज़र आईं। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला टीवी स्टार मोनी रॉय भी इस पार्टी में पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आईं। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला इस पार्टी में टीवी के स्टार कपल जय भानुशाली और माही विज़ भी पहुंचे। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला पिंक सूट में ज़रीन खान बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला अनिल कपूर और रितेश देशमुख एक पोज़ के दौरान। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला रियैल्टी टीवी स्टार कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला सुनील शेट्टी ने भी इस मौके पर ब्लैक अवतार अपनाया। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला चंकी पांडे, जाएद खान, तुषार कपूर और कृतिका कामरा जैसे कई सितारे भी इस पार्टी में शामिल हुए। फोटो सोर्स : वरिंदर चावला