-
कुछ वक्त पहले हरियाणा की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का ताज जीत कर देश के लिए लाई थीं। इसके बाद हर जगह मानुषी छिल्लर के चर्चे होते रहे थे। चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही थी कि इस विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता में मानुषी ने अपनी बुद्धीमानी का परिचय देते हुए हर सवाल का सटीक जवाब दिया था। जो कि काबिल-ए-तारीफ था। वहीं मानुषी का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में मानुषी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी नजर आ रही हैं। दोनों सेलेब्स इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान करीना मानुषी से पूछती हैं कि वह शादी कैसे करेंगे? करीना वीडियो में उनसे जानना चाहती हैं कि मानुषी की शादी में खास क्या होगा। ऐसे में मानुषी बताती हैं कि कैसे होगी उनकी शादी। देखें तस्वीरें और जानिए कि मिस वर्ल्ड मानुषी अपनी शादी कैसे करना चाहती हैं। (सभी तस्वीरें यू-ट्यूब वीडियो से ली गई हैं) :-
-
करीना कपूर और मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
करीना मानुषी से पूछती हैं कि उनकी शादी कैसे होगी। दरअसल एक शादी में खाना लेते वक्त यह बातचीत होती है। तब मानुषी करीना को अपने दिल की बात बताती हैं। (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मानुषी बताती हैं, ''मेरी शादी किसी बड़े त्योहार की तरह होगी।' (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
खुशियों और रंगों से बनी हुई, नाच गाने ठुमके और हंसियों से मिली हुई। (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
पटाखों और उम्मीदों से गूंजती हुई। (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
भरोसे और प्यार से भरी हुई। (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
हमेशा के वायदे से लिपटी हुई। ऐसी होगी मेरी शादी। (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मानुषी के इस जवाब को सुन करीना काफी इंप्रैस हो जाती हैं।(फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
तभी करीना बोल पड़ती हैं, 'मुझे भी करनी है शादी।' तभी मानुषी करीना को याद दिलाती हैं, 'पर आपकी तो हो चुकी ना।(फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (फोटो सोर्स: यू-ट्यूब)
