-
जी टीवी के ऐतिहासिक शो 'झांसी की रानी' में मनु के किरदार में नजर आ चुकीं उल्का गुप्ता अब नए अवतार में नजर आ रही हैं। हाल ही उल्का ने अपने नए अवतार को सोशल मीडिया भी पर दिखाया है। 11 साल की उम्र में टीवी पर झांसी की रानी बनकर आ चुकी उल्का गुप्ता को आज भी लोग याद करते हैं। क्योंकि उस दौरान उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था। उल्का ने सीरियल के लिए बेखौफ होकर तलवार चलाने से लेकर बाकी कई ऐसे दृष्य किए जिसकी बेजोड़ छाप हमेशा ही दर्शकों के दिलों में यादगार रहेगी।
-
बता दें कि उल्का गुप्ता इन दिनों बिग मैजिक पर आ रहे माइथोलॉजिकल शो शक्तिपीठ के भैरव में माता पार्वती की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो को प्रोड्यूस करने वाले ट्रैंगिल्स फिल्म्स के निखिल और सोहना सिन्हा हैं। उल्का ने अपने पार्वती माता के साध्वी वाले रूप को इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके दिखाया है।
-
इस शो में उल्का के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। शो में जहां एक ओर उल्का साध्वी की भूमिका में दिख रही हैं।
-
तो वहीं दूसरी ओर श्रृंगार से सुसज्जति महलों वाली राजकुमारी पार्वती की भूमिका में नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि भगवान शिव को पाने के लिए वह महलों के राजपाठ को छोड़कर साधारण साध्वी बनकर जंगलों में तपस्या करती हैं। ऐसे में वह एक राजकुमारी नहीं बल्कि एक साध्वी बन जाती हैं।
