-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी शादी बहुत ही सादे तरीके से की थी। शादी के तुरंत बाद ही हेमा शूटिंग पर भी लौट आई थीं। हेमा और धर्मेंद्र के अफेयर से पूरी इंडस्ट्री जानती थी और उनकी शादी की जानकारी भी लोगों को धीरे-धीरे हो चुकी थी। हेमा उन दिनों मनोज कुमार की फिल्म क्रांति और रजिया सुल्तान की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन मनोज कुमार (Manoj Kumar) हेमा से एक बार इतने नाराज हुए कि उन्हें सेट पर दिन भर बिठाए रखा और उनके साथ शूटिंग नहीं की। क्या हेमा मालिनी की शादी थी इसकी वजह? आइए आपको बताएं।
-
'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। धमेंद्र की दूसरी शादी थी, इसलिए दोनों को धर्म बदलकर शादी करनी पड़ी, क्योंकि धर्मेंद्र पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/heman-dream-girl-love-story-when-dharmendra-pushed-by-hema-malini-father/1733187/ "> धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के पिता ने मारा था धक्का, ही-मैन ने तब निकाली थी ड्रीमगर्ल से मिलने की ऐसी तरकीब </a> )
-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dhrmendra) ने जब ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Mlini) से शादी की तो वह पहले से शादीशुदा थे। शादी के बाद भी धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ ज्यादा रहे और कभी भी हेमा ने उन्हें अपने पहले परिवार या पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से अलग करने की कोशिश नहीं की। हेमा ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में बताया था कि धर्मेंद्र को वह कभी भी पहली पत्नी से दूर नहीं कीं, क्योंकि इसके पीछे एक खास वजह थी। साथ ही अपने और धर्मेंद्र के बीच की बॉडिंग के बारे में भी बताया था। तो चलिए आपको भी बताएं कि हेमा ने किस वजह से धर्मेंद्र को कभी अपनी ओर नहीं खींचा।
-
मनोज कुमार इसमें एक्टिंग करने के साथ फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे थे। इस फिल्म के लिए मनोज ने अपनी सारी ही संपत्ति गिरवी रख दी थी।
-
बता दें कि शादी के बाद हेमा चाहती थीं कि फिल्म की शूटिंग जल्दी से जल्दी हो जाए और इसके लिए वह सेट पर एक दिन पहुंचते ही उन्होंने मनोज कुमार से कहा कि, वह आज की शूटिंग जल्दी निपटा लें। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-to-abhishek-bachchan-ex-karishma-kapoor-sister-kareena-these-actresses-did-marriage-with-divorcee-father-of-many-childrens/1735123/ "> हेमा मालिनी से करीना कपूर तक, किसी ने 4 तो किसी ने 3 बच्चों के तलाकशुदा पिता से रचाई शादी </a> )
-
जब हेमा की सारी कोशिश नाकाम हुईं तो वह तपती धूप में नंगे पांव ही डांस करने लगीं, लेकिन पत्थरों की गर्मी से उनके पैर के तवले पर फफोले निकल आए थे। हेमा ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग करीब 15-20 दिन में पूरी हुई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-half-sister-esha-deol-was-in-depression-after-delivery-dharmendra-hema-malini-were-shocked/1750730/"> प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका </a> )
-
जब ‘रज़िया सुल्तान’ के डायरेक्टर कमाल अमरोही को ये बात पता चली, तो उन्होंने गुस्से में मनोज कुमार को फोन कर कहा कि अगर आपको हेमा के साथ शूट नहीं करना तो आपने उन्हें बिठा के क्यों रखा।
-
इस पर मनोज कुमार ने कहा था कि ,हेमा ने उनकी फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स दिए थे। ऐसे में उनकी प्रायोरिटी ‘क्रांति’ की शूटिंग होनी चाहिए थी। इस दौरान उन्हें किसी और फिल्म की शूटिंग नहीं करनी चाहिए। यही नहीं दूसरी फिल्म करने से पहले उन्हें परमिशन लेनी चाहिए थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/billionaire-sunny-deol-enjoys-king-lifestyle-dharmendra-son-fond-of-luxury-cars-also-has-bungalow-abroad/1730949/ "> अरबपति सनी देओल जीते हैं किंग जैसी लाइफस्टाइल, लग्जरी कारों के शौकीन एक्टर की जानें कितनी है कमाई </a> )
-
कमाल अमरोही भले ही नाराज थे, मगर वो मनोज कुमार की बात से पूरी तरह सहमत थे। इसलिए उन्होंने हेमा को इस बात के लिए समझाया भी था।(All Photos: Social Media)