-
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इस इंडस्ट्री में काम करते हुए तीन दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जिसमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गुलमोहर’, ‘सत्या’, ‘शूल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
हाल ही में मनोज बाजपेयी ने अपनी खुलासा किया है कि फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ के दौरान उन्होंने डकैत मान सिंह के साथ नशे में धुत होकर कमरा शेयर किया था। (Still From Film)
-
1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में मनोज बाजपेयी ने डाकू मान सिंह की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह रियल लाइफ में डाकू मान सिंह से मिले थे। (Source: @shekharkapur/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा कि एक बार डाकू मान सिंह फिल्म के सेट पर आए थे और उनके साथ उन्होंने शराब पी थी। मनोज ने खुलासा करते हुए कहा, “हमने एक साथ शराब पी और हमने एक कमरा भी शेयर किया था।” (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
जब मनोज से पूछा गया कि क्या वो डाकू मान सिंह से डर गए थे। इसपर मनोज ने कहा, “नहीं क्योंकि वह खुद हर समय बहुत डरे हुए रहते थे और वह हमेशा जगह और स्थान का मानचित्रण करते रहते थे और अचानक वह भीड़ में गायब हो जाते थे और उन्हें ढूंढना मुश्किल होता था।” (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
मनोज ने आगे बताया कि वह पैकअप के बाद कहीं से आ जाते थे और कार में बैठ जाते थे। पूरे वक्त वह सड़क की ओर देखते रहते थे। तब मुझे एहसास हुआ कि उनके पास सुखी जीवन है, लेकिन शांतिपूर्ण जीवन नहीं है।” (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
बात करें मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘द फैमिली मैन 2’ रिलीज हुई थी। अब जल्द ही वो फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे। (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
