-
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' बनकर तैयार हो गई है। फिल्म की कहानी गया के अतरी प्रखंड के गेहलौर में पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी पर बेस्ड है। बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता ने एक न्यूज़पेपर में दिए इंटरव्यू में कहा की वह अपनी फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' की स्क्रीनिंग गेहलौर में करेंगे। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग गेहलौर घाटी में ही की गई है।
-
बॉलीवुड के उभरते सितारे नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने इस फिल्म में दशरथ मांझी की भूमिका अदा की है जबकि राधिका आप्टे, फगुनिया यानी दशरथ मांझी की पत्नी बनी हैं। फिल्म 21 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
-
दशरथ मांझी के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पत्नी की परेशानी देखकर पहाड़ काटने की ठानी थी। दरअसल फगुनिया की मौत पहाड़ पार करने के दौरान हुई थी। इसके बाद दशरथ ने अकेले पहाड़ को काट डाला। इस काम में उन्हें 22 साल लग गए। बाद में उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली।
-
इस फिल्म के बारे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि फिल्म उस व्यक्ति को समर्पित है जिसने प्यार के लिए सभी बाधाओं से पार लगाया। उन्होंने लिखा है कि इस रोल को निभाकर वे गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।