-
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शनिवार की रात अपने घर में एक पार्टी रखी। मनीष की इस हाउस पार्टी में जैकलीन फर्नांडीस, जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी और करण जौहर आए। इस पार्टी में नताशा पूनावाला भी शामिल हुईं। इस दौरान सितारों ने साथ में मिलकर खूब मस्ती की। वहीं जाह्नवी इस तरह से पहली बार सेलेब हाउस पार्टी में इंडिविजुअली देखी गईं। जाह्नवी पार्टी में काफी डीसेंट लग रही थीं। वहीं जैकलीन फर्नांडीस हमेशा की तरह चुलबुली लग रही थीं। पार्टी में शिल्पा शेट्टी का लुक भी काफी स्मार्ट लग रहा था। इसके अलावा मनीष की पार्टी में करण जौहर भी दिखाई दिए। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की जो कि एक ग्रुप फोटो है। इसे कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- मनीष मल्होत्रा बेस्ट होस्ट एवर। बारिश भी हमारी रूह को रोक न सकी। देखें बी-टाउन सेलेब्स की मस्ती भरी ये तस्वीरें (तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
-
पार्टी में शिल्पा, जाह्नवी, जैकलीन, मनीष, करण और नताशा
-
पार्टी में मस्ती के मूड में जैकलीन फर्नांडीस
-
मनीष मल्होत्रा ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की।
-
यह पार्टी जाह्नवी की धड़क के ट्रेलर के सामने आने से पहले की गई।
-
शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर की कई तस्वीर में भी जाह्नवी की अकमिंग फिल्म के ट्रेलर का जिक्र था. (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
जैकलीन, शिल्पा, करण और नताशा (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)