-
पिछले काफी लंबे समय से मीडिया सुर्खियों में अपने अनोखे अंदाज वाले डांस को लेकर सपना चौधरी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब लाइमलाइट लूट रही हैं। सपना चौधरी के बाद सेलेब्स से ज्यादा अब उनके बच्चे खास चर्चा का विषय बनते हैं। जाह्नवी कपूर, सारा खान अपनी फिल्म को लेकर तो सुहाना और शनाया अपनी तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट में रहती हैं। लेकिन बात अगर सक्सेजफुल बिजनेस मैन के किडस् के बारे में तो वह भी काफी टैलेंटेड होते हैं। यहां हम एक जाने-माने बिजनेसमैन की बेटी के टैलेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो मीडिया की सुर्खियों से भले ही दूर हों लेकिन खुद में यह तमाम तरह की खूबियां रखती हैं। दरअसल, यहां बात कर रहे हैं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला के बारे में। हाल ही में अनन्या ने पुणे में एक लाइव कंसर्ट में अपने शानदार परफोर्मेंस दिया। अनन्या की आवाज को सुनने के लिए यहां पर हजारों की संख्या में भीड़ दिखी। अनन्या ने तस्वीरें शेयर कर फैंस को धन्यवाद दिया। (All Pics- ananya_birla Instagram)
अनन्या के सिंगिंग शो की तस्वीर में भीड़ देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकई वह एक कमाल की सिंगर हैं, जिन्हें सुनने के लिए फैंस इतने बेकरार दिखते हैं। -
पुणे में आयोजित सिंगिंग शो में अनन्या ने लोगों की भारी भीड़ देखी तो उनकी खुशी का मानो ठिकाना न रहा और उन्होंने तुरंत अपने शो की तस्वीरें शेयर कीं। उनके शो में भी वैसे ही भीड़ नजर आई जैसे कि बी-टाउन सिंगर के शो में आप देखते हैं।
अनन्या बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स से कहीं ज्यादा टैलेंटेड हैं, लेकिन मीडिया सुर्खियों में वह न के बराबर ही दिखती हैं। वह न ही अपने शो का सोशल मीडिया पर प्रचार करती हैं और न ही अपने सिंगिंग वीडियोज शेयर करती हैं। अनन्या अपने बिजनेस के साथ-साथ तमाम शहरों में सिंगिंग शो भी करती हैं। शो को काफी लोग पसंद करते हैं। बिजनेस मैन की बेटी होकर भी अनन्या अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में माइक्रोफाइनेंस कंपनी ‘स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस’ की शुरुआत की। यह कंपनी ग्रामीण महिलाओं के लिए काम करती है, जो कि कंपनी भारत के चार राज्यों में है। कंपनी की 70 ब्राचेंज हैं। इस कंपनी में लगभग 600 से ज्यादा लोग काम करते हैं। अनन्या की लीडरशिप में स्वतंत्र फाइनेंस को बेस्ट स्टार्टअप का अवॉर्ड मिला है। -
स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस’ की मालकिन अनन्या एक बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ सिंगर और म्यूजिशियन भी हैं। अनन्या ने लेकमे फैशन वीक 2017 के दौरान लाइव परफोर्मेंस में MeantToBe सॉन्ग गाया था। उनके परफोर्मेंस को काफी सराहा गया था।
उनके एल्बम सॉन्ग Livin' the Life को सुनकर यूनीवर्सल म्यूजिक इंडिया ने एक सिंगर के रूप में साइन किया था। अनन्या एक इ-कॉमर्स ‘क्यूरोक्रेट’ नाम की कंपनी की भी मालकिन हैं। इसके अलावा वह एमपावर और एसोचैम की को-फाउंडर भी हैं।
