-
टीवी-बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा मंदिरा बेदी ने एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट में भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है। मंदिरा बेदी ने वैसे तो टीवी और फिल्मों में कई यादगार रोल निभाए हैं लेकिन क्रिकेट प्रेजेंटर के रूप में वो जब सामने आईं तो लोग हैरान रह गए थे।
-
दरअसल, उस दौर में क्रिकेट के शो में महिला होस्ट कम ही बैठी नजर आती थीं लेकिन मंदिरा केवल शो में होस्ट ही नहीं बल्कि एक्सपर्ट का भी रोल अदा करती थीं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शुरुआत में एक्ट्रेस को खेल की दुनिया में भेदभाव का सामना करना पड़ा था।
-
एक्ट्रेस ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह एक हफ्ते तक लगातार हर दिन रोती थीं जिसके बाद उनके जिंदगी में बड़े बदलाव आए।
-
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। वह दोस्तों के साथ क्रिकेट के बारे में बात करती थी। साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इस मैच को देखने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों से टिकट मांगा था और कोलंबो मैच देखने पहुंची थीं।
-
इसी दौरान उनकी मुलाकात सोनी मैक्स की हेड स्नेहा रजनी से हुई और दोनों ने क्रिकेट को लेकर काफी बातचीत की। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुंबई लौटने के एक महीने बाद उन्हें सोनी से 2003 का वर्ल्ड कप होस्ट करने के लिए कॉल आया।
-
हजारों लड़कियों ने इसके लिए ऑडिशन दिया था, मगर स्नेहा ने मंदिरा बेदी को चुना। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि होस्टिंग उनके लिए उतनी आसान नहीं थीं, क्योंकि वो पहली उन चुनिंदा महिलाओं में से एक थीं जिसने पैनल पर जगह बनाई थी।
-
मंदिरा ने कहा, “पैनल में बैठे दिग्गज लोग पैनल में एक महिला को रखने के फेवर में नहीं थे। मैं कुछ सवाल करती, हालांकि मेरे सवाल कुछ बहुत बचकाने होते थे जिसे पैनल के लोग इग्नोर कर देते थे। शुरुआत के एक हफ्ते तक मैं बहुत रोई। मैं हकला और लड़खड़ा रही थी।”
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे किसी का कोई सपोर्ट नहीं था। एक हफ्ते बाद मुझे समझाया गया कि मैं एक आम इंसान की तरह क्रिकेट से जुड़े सवाल करूं, जो मेरे मन में आएं। इसके बाद मैंने खुद में बदलाव किया और फिर मैं इसे एंजॉय करने लगी।”
-
बता दें, मंदिरा बेदी साल 2003 में क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर चुकी हैं। उन्होंने 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल सीजन 2 को भी कवर किया था।
(Photos Source: @mandirabedi/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘कल्कि 2898 AD’ से पहले इन 6 फिल्मों में सुपर ह्यूमन का किरदार निभा चुके हैं अमिताभ बच्चन)
