मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पर्सनालिटी हैं। मंदिरा की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आती हैं। ऐसे में मंदिरा की कुछ और खास तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायर हो रही हैं। तस्वीरों में मंदिरा काफी हॉट लग रही हैं। दरअसल, मंदिरा की ये तस्वीरें गोवा में हॉलीडे मनाते हुए सामने आई हैं। मंदिरा अपनी गर्ल गैंग के साथ गोवा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंची थीं। इन तस्वीरों मं मंदिरा खुलकर जीती नजर आ रही हैं। मंदिरा अपनी गरीबी फ्रेंड्स के साथ पानी में मस्ती करती दिख रही हैं। सभी फ्रेंड्स एक साथ बिकिनी पहने दिख रही हैं। मंदिरा कई तस्वीरों में सभी के साथ खुद सेल्फी लेती दिख रही हैं। देखें तस्वीरें(सभी तस्वीरें मंदिरा के इंस्टाग्राम से ली गई हैं) :- -
मंदिरा ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है- 'बहुत अच्छा लग रहा है, आवाज कहीं गुम है मगर खूब एंजॉयमेंट है, थैंक्स गर्ल्स"
-
अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती हुईं मंदिरा बेदी
-
मंदिरा अपने बिजी शेड्यूल में अपने लिए वक्त निकालना जानती हैं। ऐसे में मंदिरा अपने जन्मदिन को अपनी सहेलियों के साथ मनाने गोवा पहुंचीं।
-
मंदिरा को स्पेशल फील करने के लिए फ्रेंड्स ने एक जैसे कपड़े पहने
-
एक्ट्रेस मंदिरा अपनी क्लोज फ्रेंड के साथ
-
मंदिरा को अपने स्पेशल डेज पानी और बीच के आसपास बिताना अच्छा लगता है।
-
मंदिरा ने अपने करियर की शुरुआत 'शांति' से की थी। इस टीवी सीरियल से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई थी।
-
मंदिरा का शो 'शांति' साल 1994 में टेलीविजन पर आया करता था।
-
एक्ट्रेस को शाहरुखऔर काजोल की फिल्म डीडीएलजे में भी देखा गया।
-
इस रोल में भी मंदिरा को बहुत पसंद किया गया था
