-
अक्सर अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस-मॉडल मदंना करीमी अब अपनी एक सेल्फी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपनी ये सेल्फी एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में मंदना अपनी एब्स दिखाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने एब्स दिखाने के लिए टी-शर्ट ऊपर किया हुआ है। फोटो में मंदना ने एब्स को सही से दिखाने के लिए अपनी जीन्स की बटन भी खोल रखी है। इसी वजह से इंस्टाग्राम यूजर्स उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैं। मंदना की इस बोल्ड फोटो पर उन्हें कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी पैंट के बटन खोलकर पोज देते नजर आए थे
-
मंदना खुद की शेयर की गई इस बोल्ड फोटो को लेकर अब ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। शेयर होने के बाद से इस फोटो को करीब 21 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
-
वह अपनी उस फोटो में अपनी फिट बॉडी ही दिखाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इंस्टा यूजर्स उन्हें घटिया बता रहे हैं। कई ने तो काफी भद्दे-भद्दे कमेंट भी कर डाले हैं। कोई उन्हें तमीज सिखा रहा है तो कोई उन्हें धर्म का पाठ पढ़ा रहा है।
-
वहीं इस बीच मंदना के कुछ फैंस ट्रोल्स के बीच भी भिड़ गए हैं। वह इस पोस्ट गालीगलौच तक करने लगे।
-
हालांकि उस फोटो पर मंदना के फैन्स उनकी फिट बॉडी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
-
मंदना फिटनेस को लेकर काफी क्रेजी हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम में वर्कआउट भी करती हैं। (Photo Source: Instagram)
