-
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर का पद दिया गया था, जिसे बाद में विवादों के चलते वापस ले लिया गया। इस विवाद के चलते ममता कुलकर्णी का पुराना अतीत भी फिर से सुर्खियों में आ गया है। (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
एक समय बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाने वाली ममता कुलकर्णी कई बार विवादों में रही हैं। इनमें से सबसे चर्चित विवाद रहा उनका टॉपलेस फोटोशूट, जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था। (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
हाल ही में उन्होंने इस फोटोशूट को लेकर खुलकर बात की और बताया कि जब उन्होंने यह शूट किया था, तब उनकी उम्र कितनी थी और उन्हें इस पर कैसी प्रतिक्रियाएं मिली थीं। (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
ममता कुलकर्णी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक सेमी न्यूड फोटोशूट करवाया था, जो स्टारडस्ट मैगजीन के कवर पेज पर छपा था। यह फोटोशूट उस दौर के लिए काफी चौंकाने वाला था क्योंकि उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस इतनी बोल्ड तस्वीरें नहीं खिंचवाती थीं। (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
यह फोटोशूट सामने आते ही मीडिया और समाज में बवाल मच गया। कई लोगों ने इसे अश्लील करार दिया। हाल ही में ममता कुलकर्णी ने अपने टॉपलेस फोटोशूट पर खुलकर बात की। उन्होंने रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में बताया कि जब उन्होंने यह शूट किया था, तब वह सिर्फ 9वीं कक्षा में पढ़ती थीं। (Photo Source: Aap ki Adalat)
-
उन्होंने कहा, “जब स्टारडस्ट के लोग मेरे पास आए, तो उन्होंने मुझे डेमी मूर का फोटोशूट दिखाया। उसमें मुझे कोई अश्लीलता नहीं दिखी। उस वक्त मैं काफी इनोसेंट सी थी, क्योंकि मेरी सिर्फ स्कूलिंग हुई थी। मैं उस वक्त 9वीं कक्षा में थी।” (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने तब उस समय एक स्टेटमेंट भी दिया था कि ‘आई एम स्टिल वर्जिन’। लेकिन लोगों को यह बात हजम नहीं हुई। लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में आने के लिए कुछ भी करना पड़ता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। (Photo Source: Stardust Magazine)
-
उन्होंने आगे कहा, “मैं खाते-पीते परिवार से थी। मेरे पिता 35 साल तक ठाणे के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे, इसलिए मुझे बॉलीवुड में आने के लिए कोई समझौता नहीं करना पड़ा। मुझे नहीं पता था कि सेक्स, न्यूडिटी और अश्लीलता क्या होती है।” (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे बताया, “जब तक इंसान सेक्सुअली कॉन्शियस नहीं होता, तब तक उसे यह सब चीजें गलत नहीं लगतीं। जब यह कॉन्शियसनेस आ जाती है, तभी लोग इसे बिना कपड़ो को अश्लील मानने लगते हैं।” (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
यह बयान देकर उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि उनका फोटोशूट एक आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन था और उसका अश्लीलता से कोई लेना-देना नहीं था। बता दें, ममता कुलकर्णी का यह फोटोशूट सामने आने के बाद ममता को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
टॉपलेस फोटोशूट के अलावा ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा चुका था। उनका नाम ड्रग डीलर विक्की गोस्वामी के साथ जोड़ा गया था और उन पर अवैध कारोबार से जुड़े होने के आरोप लगे थे। (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
-
हालांकि, उन्होंने इन सभी आरोपों से खुद को निर्दोष बताया। अब ममता कुलकर्णी आध्यात्मिक जीवन अपना चुकी हैं। महाकुंभ में उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की पदवी दी गई थी, लेकिन विवादों के चलते यह उपाधि उनसे वापस ले ली गई। (Photo Source: @mamtakulkarniofficial____/instagram)
(यह भी पढ़ें: हॉरर के हैं शौकीन? डर और थ्रिलर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये 12 K-Drama, उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद)
