-
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के यंग ‘पू’ का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस मालविका राज काफी बड़ी हो गई हैं। वह 30 साल की हो चुकी हैं और अब उनकी सगाई भी हो गई है।
-
मालविका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह अपने मंगेतर के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
-
इन तस्वीरों में वह काफी खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई की है। सगाई के दौरान मालविका जहां पर्पल कलर के लंहगे में नजर आईं, वहीं प्रणव रेड चंदेरी कुर्ता और व्हाइट स्ट्रेट पैंट में नजर आए।
-
मालविका और प्रणव की सगाई 23 नवंबर को तुलसी एकादशी के शुभ मौके पर हुई है। एक्ट्रेस सगाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी शिरकत की थी।
-
रवीना टंडन के अलावा इस सगाई फंक्शन में जैकी श्रॉफ, आयशा श्राफ, अभिमन्यु दासानी, भाग्यश्री और उनके बेटे अभिमन्यु दासानी भी पहुंचे थे।
-
बात करें मालविका के मंगेतर प्रणव बग्गा की तो वह एक बिजनेसमैन हैं। वह डिजिटल मार्केटिंग कंपनी, जिम और एक फैशन कंपनी के डायरेक्टर हैं।
-
मालविका और प्रणव कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसी साल अगस्त में टर्की में प्रणव ने रोमांटिक अंदाज में मालविका को शादी के लिए प्रपोज किया था।
-
बता दें, मालविका राज के पिता बॉबी राज फिल्ममेकर हैं और मां रीना फिल्म प्रोड्यूसर। मालविका को आखिरी बर साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्क्वाड’ में देखा गया था।
(Photos Source: @malvikaraaj/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं एनिमल में रणबीर कपूर की आवाज बनने वाले सिंगर, इंग्लैंड में भी कर चुके हैं परफॉर्म)