-
मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है। मल्लिका बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं, लेकिन उनके पिता को ये मंजूर नहीं था।
-
बता दें, मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 हरियाणा के रहतक में हुआ है। उनका असली नाम रीमा लांबा है। लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने अपना फैंमिली नेम चेंज कर दिया था।
-
47 साल की एक्ट्रेस मल्लिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को ऐसा लगता था कि वह फिल्मों में काम करेंगी तो फैमिली का नाम खराब हो जाएगा। फिल्मों में काम करने को लेकर विरोध किए जाने पर उन्होंने नाम और सरनेम दोनों ही बदल दिए।
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनकी मां उन्हें बहुत सपोर्ट करती थीं, इसलिए उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपने पिता की जगह अपनी मां का सरनेम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
-
एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्मों में आने के बाद कई सालों तक फैमिली के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे। लेकिन समय के साथ-साथ रिश्तों में कड़वाहट धीरे-धीरे दूर हुई है। एक्ट्रेस ने कहा कि अभी भी रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट जूरूर है, लेकिन पहले के मुकाबले मेरे प्रति उनका नजरिया थोड़ा सॉफ्ट हो गया है।
-
बता दें, मल्लिका ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘ख्वाहिश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने एक्टर हिमांशु मलिक के साथ 17 किसिंग सीन किए। इसके बाद ‘मर्डर’ में उन्होंने इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन्स करके तहलका मचा दिया था।
-
फिल्मों के अलावा वह वेब सीरीज बू सबकी फटेगी में अपनी एक्टिंक का जलवा दिखा चुकी हैं। मल्लिका शेरावत सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं इंटरनेशनल फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने एक्शन स्टार जैकी चैन के साथ भी काम किया है। एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई रजत कपूर की फिल्म ‘Rk/RKay’ में नजर आईं थी।
(Photos Source: @mallikasherawat/instagram)
(यह भी पढ़ें: बेटे-बहू दोनों बॉलीवुड एक्टर, जानिए अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी)