-
इन दिनों एक्टर नरेश बाबू और एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश अपनी फिल्म ‘मल्ली पेल्ली’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इन दोनों के लव स्टोरी पर बनाई गई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। (Source: Film Poster)
-
नरेश बाबू और पवित्रा लोकेश ने इस साल मार्च में शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया था। 60 साल के नरेश बाबू ने 44 साल की एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश को अपना हमसफर बनाया था। (Source: @impavitralokesh/instagram)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कपल से पूछा गया कि क्या वो बच्चो की प्लानिंग कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “दुनिया में कई सारे बच्चे हैं जिनके पेरेंट्स नहीं हैं। ऐसे में सोसायटी को और बच्चे देने का क्या मतलब?” (Source: Pavitra Lokesh/Facebook)
-
तो दूसरी तरफ नरेश बाबू ने कहा, “हम दोनों बच्चा करने के लिए अभी भी मेडिकली फिट हैं। लेकिन जब मैं 80 साल का हो जाउंगा तो मेरा बच्चा 20 साल का होगा। क्या ये जरूरी है? हम बतौर पति पत्नी साथ हैं। अब हमारे 3 बच्चे हैं और सभी साथ रह रहे हैं।” (Source: @kannadamojo/instagram)
-
बता दें, नरेश की पहली तीनों शादियों से तीन बेटे हैं। वहीं पवित्रा के पहली शादी से कोई बच्चा नहीं है। नरेश ने पवित्रा से जहां चौथी शादी की थी, तो वहीं पवित्रा ने दूसरी बार शादी की है।
-
नरेश और पवित्रा हैपिली मैरिड कपल हैं। कहा जाता है शादी से पहले पवित्रा और नरेश लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे। (Source: Pavitra Lokesh/Facebook)
-
इस बात से दोनों पहले इंकार करते थे, मगर इसी साल नए साल के मौके पर नरेश बाबू ने एक रोमांटि वीडियो शेयर करके अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। इसके दो महीने बाद दोनों ने शादी कर ली। (Source: Naresh Vijayakrishna/Facebook)
-
नरेश और पवित्रा की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म में उन दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। बता दें फिल्म ‘मल्ली पेल्ली’ 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म तेलुगु और कन्नड़ दो भाषा में रिलीज की गई हैं। (Source: Pavitra Lokesh/Facebook)
(यह भी पढ़ें: अब अंदर से भी घूम सकते हैं अंबानी परिवार का घर, जानिए कैसे?)