-
किसी पुरुष पॉर्न स्टार की असल जिंदगी कैसी है, इस बारे में अफवाहें खूब उड़ती हैं। पोर्न स्टार्स की रियल लाइफ के बारे में पुरुष पॉर्न स्टार कैरन ली ने एक इंटरव्यू में कई बातें बताईं। उनका असली नाम एडम है। उनकी शादी हुई है और उनका एक बेटा भी हैं। उनकी पत्नी का नाम क्रिस्टन प्राइस है वह खुद भी एक पॉर्न स्टार रह चुकी हैं। हालांकि पत्नी के साथ उनकी सेक्स लाइफ कुछ खास अच्छी नहीं है। (All Photos: YouTube Screenshots)
-
कैरन ने कहा कि करियर में वह सैकड़ों हॉट लड़कियों के साथ सो चुके हैं। उन्होंने शूटिंग पर कैमरा के सामने उभार को दिखाने के दौरान सेट पर आस-पास होने वाली घटनाओं से मिलने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया।
-
न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार कैरल ली जैसे पॉर्न स्टार रोजाना 2.58 लाख रुपये (4,000 डॉलर) कमाई करते हैं। वहीं अगर वह रोजाना काम करें तो साल में करीब 9.6 करोड़ रुपये (लगभग 1.46 मिलियन डॉलर) तक की कमाई कर सकता है।
-
दर्शकों के मन में पॉर्न की शूटिंग को लेकर कैरन ने कहा कि काम के दौरान उन्हें लगातार तीन घंटे काम करना होता है। वहां सेट पर करीब 30 लोग मौजूद होते हैं। उन्होंने बताया कि वहां पर आप मेकअप आर्टिस्ट को फोन पर खेलते हुए और साउंड रिकॉर्डिस्ट को किताब पढ़ते हुए देख सकते हैं जो आपको उत्तेजित नहीं करता।
-
आउटडोर शूट के बारे में कैरन ने एडल्ट फिल्म वेल्स की शूटिंग के दौरान की एक घटना को याद किया, जिसकी शूटिंग गार्डन में बर्फ के बीच में होनी थी। ली ने कहा, “मैं अपनी ही उंगलियां नहीं महसूस कर पा रहा था।”
-
कई सहयोगियों के साथ यौन संबंध रखने की वजह से एक पॉर्न स्टार को एक इंसान के रूप में कई तरह की घातक और खतरों का सामना करना पड़ता है। उन्हें एसटीडी और एसटीआई का लगातार खतरा रहता है। लेकिन ली हर समय एक सहकर्मी के रूप में सुरक्षित संबंध बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि एक एडल्ट फिल्म अभिनेता को हर 10 से 14 दिनों में यौन बीमारियों (एचआईवी ) के लिए टेस्ट करवाने की आवश्यकता होती है।
-
कैरन स्वीकारते हैं कि “एडम और केरन दो अलग-अलग इंसान हैं। घर पर मैं एडम हूं, मुझे अपनी फुटबॉल से प्यार है। मैं एक सामान्य लड़का हूं”। हालांकि परिवार के साथ उनका वक्त बोरिंग ही गुजरता है, जिसकी वजह से वजह उदास रहते हैं।
